देश

"दर्शन कन्नड़ इंडस्‍ट्री में एक देवता… यह हमारे लिए काला दिन": को-एक्‍टर संजना गलरानी


नई दिल्‍ली:

कन्‍नड़ एक्‍टर दर्शन थुगुदीपा को हत्‍या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. दर्शन की गिरफ्तारी ने कर्नाटक में फिल्म इंडस्‍ट्री को सदमे में डाल दिया है. बेंगलुरु में एक नाले में 33 वर्षीय रेणुका स्वामी का शव मिलने के बाद दर्शन को 12 अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था. स्वामी ने कथित तौर पर दर्शन की को-एक्‍टर और गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्‍लील मैसेज भेजे थे. दर्शन की सहकर्मी और अभिनेत्री, संजना गलरानी ने कहा कि यह इंडस्‍ट्री के लिए “प्रलय का दिन” जैसा था. 

संजना गलरानी ने The Hindkeshariसे कहा, “यह कल हमारे लिए एक काला दिन था, और यह कन्नड़ इंडस्‍ट्री के लिए एक प्रलय का दिन था.” उन्होंने दर्शन को “कन्नड़ इंडस्‍ट्री में एक दिव्य व्यक्ति” कहा. संजना ने कहा, “लोग सिर्फ उनकी फिल्में नहीं देखते हैं, लोग यहां उनकी पूजा कर रहे हैं, उनका कद बेहद बड़ा है.” आरोपों की गंभीरता को दरकिनार करते हुए, संजना ने कहा कि दर्शन का स्वभाव सम्मानजनक और सौम्य था. उन्होंने बताया, “शूटिंग के दौरान वह मुझे मेरे नाम से भी नहीं बुलाते थे. वह मुझे ‘जी सुनिए’ और ‘अम्मा’ कहकर बुलाते थे, इसी तरह वह एक महिला का प्रतिनिधित्व करते हैं.” 

“मृदुभाषी सज्जन” कहते हुए, संजना ने कहा, “जिस तरह वह किसी भी महिला से बात करते थे, उसी तरह वह हर महिला के साथ व्यवहार करते थे. फिल्म में एक दृश्य था जहां उन्हें मुझे उठाना था, इसलिए उन्होंने चर्चा की यह मेरे साथ है. उनके चारों ओर एक बहुत ही सुंदर आभा है, जिस तरह से वह बात करते हैं और महिलाओं का सम्मान करते हैं.”

यह भी पढ़ें :-  CM केजरीवाल ने एम्स विशेषज्ञों के सामने इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया : तिहाड़ प्रशासन

संजना ने कहा कि वह अपने खिलाफ आरोपों को सुनकर “स्तब्ध” थीं. उन्होंने कहा, “इसने कर्नाटक के हर व्यक्ति की हिम्मत को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है.” दर्शन के “स्वभावपूर्ण स्वभाव” और पिछले विवादों के बारे में पूछे जाने पर, संजना ने अपने पूर्व सह-अभिनेता का बचाव किया. उन्होंने कहा, “समाचार में जिस व्यक्ति के बारे में बात की जा रही है और जिस व्यक्ति के बारे में मैं जानती हूं, वे दो अलग-अलग व्यक्तित्व वाले लगते हैं.” उन्होंने उचित कानूनी प्रक्रिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “अभी बंदूक उठाना जल्दबाजी होगी.” उन्होंने कहा, “जब किसी सेलिब्रिटी के साथ ऐसा कुछ होता है, अगर 5% आरोप है, तो यह 500% आरोप बन जाता है. हमें कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.”

रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में दर्शन और उनकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता की मां ने मांग की है कि दर्शन को फिल्म इंडस्ट्री से बैन किया जाए और कर्नाटक में उनकी फिल्मों की रिलीज रोक दी जाए.

इसे भी पढ़ें :- “एक्टर दर्शन ने 3 लोगों को हत्या का इल्जाम अपने सिर लेने को कहा, दिए 15 लाख रुपेये” : पुलिस



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button