बेटी को कंधे पर उठाया, बेटे को किया दुलार, चेन्नई पासिंग आउट परेड के भावुक पल: देखें तस्वीरें

चेन्नई:
चेन्नई के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में आयोजित ‘पासिंग आउट परेड (पीओपी)’ के बाद शनिवार को महिलाओं सहित 100 से अधिक अधिकारी कैडेट को भारतीय सेना में शामिल किया गया. ओटीए के ‘परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर’ में शानदार सैन्य परेड के साथ ‘शॉर्ट सर्विस कमीशन’ और समकक्ष पाठ्यक्रमों के अधिकारियों का ‘पासिंग आउट’ समारोह आयोजित किया गया. कुल 133 अधिकारी कैडेट और 24 अधिकारी कैडेट (महिलाओं) को भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं और सेवाओं में शामिल किया गया.
इसके अलावा पांच मित्र देशों के पांच विदेशी अधिकारी कैडेट और सात विदेशी अधिकारी कैडेट (महिलाओं) ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार सौहार्द और सहयोग के बंधन को बढ़ावा मिलेगा

परेड के बाद पिपिंग समारोह में नव नियुक्त अधिकारियों ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली और हर कीमत पर देश की रक्षा करने की प्रतिबद्धता जताई.

सेना में शामिल हुए अधिकारियों के परिवारवाले भी इस अवसर पर वहां मौजूद थे.

चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग समारोह के दौरान एक परिजन ने अपने परिवार की बेटी को कंधे पर उठाया और घर की बच्ची के सेना अधिकारी बनने का जश्न मनाया.

अपने घर के बेटे को सेना अधिकारी बन देख उसके परिवार के लोग उसे प्यार करते हुए नजर आए.

‘पासिंग आउट परेड’ का अवलोकन नई दिल्ली के इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी मैथ्यू ने किया.

जिन्होंने विभिन्न कैडेट को तलवार, ओटीए गोल्ड मेडल और अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए.

समीक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में अधिकारी कैडेटों और ओटीए कर्मचारियों की सराहना की और नव नियुक्त अधिकारियों को ‘राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा’ के प्रमुख सैन्य मूल्यों को बनाए रखने की बात कही.