देश

DDA की 2,000 से अधिक फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन शुरू, जानें कीमत, लोकेशन सहित अन्य डिटेल्स

DDA Diwali Housing Scheme 2023: ई-ऑक्शन प्रक्रिया में कुल 3055 प्रतिभागी शामिल होंगे जिन्होंने फ्लैटों के लिए ईएमडी चार्ज का भुगतान किया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) लगभग 2093 नए बने हुए, हाई-क्वालिटी वाले फ्लैट्स के आवंटन के लिए आज सुबह 11 बजे ई-ऑक्शन शुरू की है.इन रेडी-टू-मूव-इन फ्लैट्स में से कुछ पूरे होने वाले हैं और जल्द ही पॉजेशन के लिए उपलब्ध होंगे. ये फ्लैट्स द्वारका (सेक्टर 19 बी और 14) और लोकनायकपुरम, नई दिल्ली में स्थित हैं. 

यह भी पढ़ें

“दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023” (Diwali Special Housing Scheme 2023) के अंतर्गत हो रहे इस ई-ऑक्शन में इन प्रीमियम फ्लैटों के बिक्री की सुविधा मिलती है. डीडीए ने 30 नवंबर, 2023 कोदिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम  2023 (ई-ऑक्शन) शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि ईएमडी (Earnest Money Deposit) जमा करने की तिथि 29 दिसंबर, 2023 थी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2024 थी.

ई-ऑक्शन प्रक्रिया में कुल 3055 प्रतिभागी शामिल होंगे जिन्होंने फ्लैटों के लिए ईएमडी चार्ज का भुगतान किया है.

दिसंबर 2023 की डीडीए नॉटिफिकेशन के अनुसार, बिडिंग प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक लोगों को संबंधित फ्लैटों के लिए बयाना राशि जमा (ईएमडी) शुल्क जमा करना जरूरी था. ये शुल्क MIG-2BHK के लिए ₹ 10 लाख, HIG-3BHK के लिए ₹ 15 लाख, सुपर HIG-4BHK के लिए ₹ 20 लाख और पेंटहाउस-5BHK के लिए ₹ 25 लाख थे.

यह भी पढ़ें :-  ''उसे गोदी में उठा लूंगी...'': विनेश फोगाट के चुनावी दंगल में उतरने पर हरियाणा में उसकी ससुराल की महिलाओं में अपार उत्साह

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button