नोएडा की सड़कों पर दौड़ रही मौत… 15 दिनों में 4 बड़े हादसे, 6 की मौत

नोएडा:
नोएडा में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है. ऐसा लगता है कि नोएडा की सड़कों पर मौत दौड़ रही है. बीते 15 दिनों में नोएडा की सड़कों पर 4 बड़े हादसे देखने को मिले हैं. इन हादसों में 6 लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं. नोएडा सेक्टर-94 में लेम्बोर्गिनी कार ने लोगों को रौंदा, तो यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, वहीं, गौतम बुद्ध नगर में रोडवेज बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी.
लेम्बोर्गिनी कार ने 2 मजदूरों को रौंदा
नोएडा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसा नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास हुई. इसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार ड्राइवर दीपक एक कार ब्रोकर है और उसने कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था. पुलिस के अनुसार, दीपक ने अत्यधिक रफ्तार में वाहन चलाते हुए सेक्टर 94 के पास फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
तेज रफ्तार बस ने ली 2 लोगों की जान
गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक रोडवेज बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. यह घटना 28 मार्च की रात की है, जब थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर ग्राम डेरी मच्छा के सामने दादरी की ओर जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. चारों व्यक्ति अपने कामकाज से अपनी ठेली लेकर वापस लौट रहे थे. बताया गया है कि ड्राइवर काफी लापरवाही और तेजी से बस को चलाते हुए सामने से आ रहा था, जिसने इन सभी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों गौरव और निखिल ने दम तोड़ दिया. दोनों बुलंदशहर जिले के खानपुर गांव के रहने वाले थे. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 मार्च देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत की हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. जिले में ये सड़क हादसा मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में 33 वर्षीय खैरुन्निसा (अजहरुद्दीन की पत्नी), जेवर निवासी अश्रु और अलीगढ़ के जहानगढ़ निवासी जैकम शामिल हैं. घायलों में 35 वर्षीय अजहरुद्दीन और 55 वर्षीय अरशद हैं. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार युवक की मौत
नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित बहलोलपुर अंडरपास के पास बीते गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. ट्रक द्वारा स्कूटी सवार युवक को कुचलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्कूटी सवार युवक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक दुर्घटनास्थल से भाग गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.