जनसंपर्क छत्तीसगढ़

शिक्षा को समर्पित नेतृत्व — विधायक पुरंदर मिश्रा ने बच्चों को ज्ञान और परिश्रम का मंत्र दिया

रायपुर- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, खम्हारडीह में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा—

“ज्ञान ही वह शक्ति है, जो जीवन को दिशा देता है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सतत अध्ययन से ही सफलता प्राप्त होती है। जो विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।”

इस गरिमामयी अवसर पर अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधिगण एवं सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे—

श्रीमती मिनल चौबे, महापौर, रायपुर
श्री सूर्यकांत राठौर, सभापति, नगर निगम रायपुर
श्री दलविंदर बेदी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा
श्री महेश बघेल, मंडल महामंत्री, भाजपा
श्री संतोष साहू, एमआईसी सदस्य, नगर निगम रायपुर
श्रीमती सीमा साहू, पूर्व पार्षद
श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, पार्षद, नगर निगम रायपुर
श्री महेश ध्रुव, पार्षद, नगर निगम रायपुर
श्रीमती साधना साहू, अध्यक्ष, जोन-3, नगर निगम रायपुर
श्री राजेश गुप्ता, पार्षद, नगर निगम रायपुर
श्री कैलाश बेहरा, पार्षद, नगर निगम रायपुर
श्री विकास आहूजा, अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति

इसके अतिरिक्त विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में सहभागी रहे।

शाला प्रवेशोत्सव न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम है, बल्कि यह शिक्षा के प्रति समाज की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, उद्देश्य और प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button