रक्षा मंत्री के बेटे ने एक सप्ताह में बनाए 50,000 से ज्यादा 'विकसित भारत एम्बेसडर', पीएम मोदी ने ट्वीट कर की तारीफ
नई दिल्ली:
पीएम मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए नमो एंबेसडर बनाने का अभियान बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है. इस अभियान के तहत 2 करोड़ से अधिक ‘विकसित भारत एंबेसडर’ (Vikshit bharat Ambassadors) इस अभियान से जुड़ चुके हैं. इस अभियान में इस सप्ताह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने 50,000 से अधिक नए एंबेसडर को जोड़ा है. नीरज सिंह के प्रयासों की सराहना पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर किया है. इसके लिए नीरज सिंह को एक सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
Congratulations to the outstanding weekly Top 5 Viksit Bharat Ambassadors!
Your support in bringing Prime Minister @narendramodi‘s vision for Viksit Bharat to life is truly inspiring.
Join the #ViksitBharatAmbassador 100-day Challenge on the NaMo App: https://t.co/yJejijmaXEpic.twitter.com/AeqREWkKAz
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि नीरज सिंह लंबे समय से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करते रहे हैं. नीरज सिंह फिक्की के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम यू पी चैप्टर के चेयरमैन भी हैं. नीरज सिंह के अलावा पीएम मोदी ने 4 अन्य कार्यकर्ताओं की भी सराहना की है. जिनमें संजय वीखे, सुनिल दत्त द्विवेदी, कालू भाई भीमनाथ और गौरव मिश्रा शामिल हैं.
ये भी पढ़े-: