देश

Delhi Assembly Elections : बीजेपी दिल्ली में जीतेगी दो तिहाई सीटें… बोले मनजिंदर सिंह सिरसा


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब बस कुछ ही दिन दूर हैं और ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी बीच The Hindkeshariसंवाददाता ने रजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा से बात की. बता दें कि वह पहले भी दो बार रजौरी गार्डन के सिख बहुल इलाके से चुनाव जीत चुके हैं लेकिन फिलहाल इस सीट पर आम आदमी पार्टी अपना कब्जा जमाए हुए है.

सवाल – क्या मुद्दे हैं राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर और आप उन्हें क्यों उठा रहे हैं ? 
जवाब – इसे इलाके में टूटी सड़कें, गंदा पानी सबसे बड़ा मुद्दा है. यहां पर लोगों के घर में कोक जैसा काला पानी आ रहा है. सड़कें टूटी पड़ी है. लोग परेशान हैं. घरों में गंदा पानी घुस रहा है. 

सवाल  – बार बार आम आदमी पार्टी के विधायक यहां से क्यों जीते हैं.
जवाब – वो बार बार नहीं जीते या गलत है. यहां से तीन बार चुनाव लड़ा वो तीनों बार मैंने उनको हराया है. ये बात अलग है कि पिछली बार मैंने यहां से चुनाव नहीं लड़ा इसलिए वो जीत गए.

सवाल -राजोरी गार्डन सिख बहुल इलाका है और ये माना जा रहा है कि सिख आम आदमी पार्टी का वोटर है. वो बीजेपी को वोट नहीं करता है, खासतौर पर जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से सिख वोटर का  BJP की तरफ झुकाव कम हो गया है?
जवाब – ऐसा नहीं है बल्कि आम आदमी पार्टी के विधायक चंदेला जो हैं वो सिखों के साथ बदसलूकी करते हैं. ये कहते हैं कि अपने शिक्षा को वोट दिया तो जाओ उसी से पंजाब से पानी ले आओ उसी से काम करवा लो.

यह भी पढ़ें :-  क्‍या कहता है जम्‍मू-कश्‍मीर का वोटिंग प्रतिशत, बारामूला में सबसे कम पड़ रहे वोट

सवाल – अभी हम देखना है कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि यमुना में हरियाणा से जहर मिलाकर पानी भेजा जा रहा है और पंजाब की गाड़ियां पकड़ी गई जिसमें से कैश और शराब पकड़ी गई है
जवाब -आप मेरे राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में जाएं तो आपको पता चलेगा कि लोगों का यहां पर कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने हमारे बच्चों को नशेड़ी बना दिया है. हर घर में गली गली में शराब की दुकानें खुलवादी. आज तक पाकिस्तान ने भी इतनी घटिया स्टेटमेंट नहीं दी है जितनी अरविंद केजरीवाल ने दी है कि यमुना के पानी में ज़हर मिला दिया है. ये बेहद शर्मनाक है.

सवाल- कल पंजाब नंबर की गाड़ी में से कैश और शराब पकड़ी गई है अरविंद केजरीवाल ऐसे मुद्दों को एंटी पंजाबी पोट्रेट करते हैं
जवाब –  अरविंद केजरीवाल जब पैसे और नशे पर चुनाव लड़ने लगेंगे तो आप समझ जाइए कि वो चुनाव हार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ग़रीब को घर बना के दूंगा.ग़रीब के घर का पैसा कहां गया. सौ करोड़ के शीश महल में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना जी को साफ करके साफ पानी दूंगा लेकिन लोगों के घरों में गंदा पानी जा रहा है. स्कूल बनाने के बजाए अरविंद केजरीवाल ने शराब के ठेके खोले. पहले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि सुरक्षा नहीं चाहिए. अब कहते हैं कि मुझे 2 स्टेट की सुरक्षा चाहिए. देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं जिसको दो स्टेट की सुरक्षा चाहिए.

सवाल – अरविंद केजरीवाल की छवि एक विमान धारा नशे के खिलाफ है, भ्रष्टाचार के खिलाफ है और वो सभी काम करना चाहते हैं जिससे दिल्ली की तस्वीर बदले
जवाब –  तो तस्वीर बदल देना अरविंद केजरीवाल ने नशे का कारोबार दिल्ली में बढ़ा दिया है, गंदगी बढ़ा दी है. आज दिल्ली की प्रॉपर्टी इतनी सस्ती हो गई है कि दिल्ली का मकान बेच कि आप गुड़गांव में 1 मकान नहीं दे सकते. 10 साल पहले जाए तो दिल्ली का एक मकान बेच के आप गुड़गांव में 2-3 मकान ले सकते थे. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. 

यह भी पढ़ें :-  बीजेपी ने दिल्ली चुनावों के लिए नया कैंपेन सॉन्ग 'भाजपा दिल्ली में' किया जारी

सवाल – इस बार अरविंद केजरीवाल के पक्ष में महिलाएं हैं. वो बिजली का बिल 0 आने से ख़ुश हैं और ये एक बड़ा मुद्दा है कि अरविंद केजरीवाल के पक्ष में हैं. 
जवाब –  अरविंद केजरीवाल से माताएं, बहने दुखी हैं. वो इंतज़ार कर रही BJP की सरकार बनें और ढाई हज़ार रुपया पहले कैबिनेट की दृश्यम के बाद उनके खाते में आए. बिजली पहले ही ई थ्री देने की बात BJP कह चुकी है. मोदी जी की गारंटी पर सबको भरोसा है. अरविंद केजरीवाल पर किसी को भरोसा नहीं है.

सवाल – इस हफ़्ते तो BJP की सरकार बन जानी चाहिए ? 
जवाब – नहीं दो तिहाई बहुमत से  BJP की सरकार बनेगी, बीजेपी 52  से 56 सीटें जीतेगी, अरविंद केजरीवाल भी अपना चुनाव हारेंगे. वे देश के और दिल्ली के ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो X MLA भी हो जाएंगे.

सवाल -मुख्यमंत्री तो मोदी नहीं होंगे मुख्यमंत्री कौन होगा? 
जवाब – ये आम आदमी पार्टी नहीं है. दिल्ली के विधायकों से मुख्यमंत्री होगा. ये आम आदमी पार्टी नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया तब भी 2 चार में कह रहा है कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा, विधायकों से मुख्यमंत्री होगा.

सवाल – मंजिंदर सिंह सिरसा मुख्यमंत्री बनेंगे ?
जवाब – देश में BJP के भीतर चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो BJP का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है. दिल्ली के 55 BJP विधायकों से मुख्यमंत्री होगा. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button