दिल्ली BJP आज जारी करेगी संकल्प पत्र पार्ट-2, बिजली, पानी समेत युवाओं पर होगा फोकस

बीजेपी संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा करेगी जारी
दिल्ली में विधानसभा (Delhi Assembly Polls) जल्द होने जा रहे हैं. जिसके लिए तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लगी है. बीजेपी आज सकंल्प पत्र-2 (BJP Sankalp Patra) को जारी करेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट-2 में बिजली, पानी समेत युवाओं पर खास फोकस होगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र का पार्ट-1 जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी की तरफ से कई बड़े वादे किए गए हैं.
संकल्प पत्र-1 पहले हो चुका है जारी
बीजेपी का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा था कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा. बीजेपी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उसने जो कहा, वह किया और जो नहीं कहा, उसे भी कर दिखाया. तब बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिये जाएंगे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी.
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है इसका दूसरा हिस्सा आज जारी किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है. हाल ही में उसने सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की. दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.