Delhi Chunav Result: ग्रेटर कैलाश सीट पर क्या चौका लगा पाएंगे सौरभ भारद्वाज? जानिए क्या है रुझान
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/kckr8ae_saurabh-bhardwaj-greater-kailash-shikha-rai-bjp_625x300_08_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतों की गणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में ग्रेटर कैलाश सीट से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी के जीत का अनुमान लगाया गया है. शुरुआती रुझानों से संकेत मिलेगा कि किस पार्टी को बढ़त मिल रही है और क्या दिल्ली की जनता ने सत्तारूढ़ सरकार पर फिर से भरोसा जताया है या बदलाव का मन बनाया है.
ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से एक बार फिर सौरभ भारद्वाज को मैदान में उतारा गया है. सौरभ भारद्वाज इस सीट से लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिखा राय को 16,809 वोटों के अंतर से हराया था. सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले थे, जबकि शिखा राय को 43,563 वोट प्राप्त हुए थे. इससे पहले साल 2015 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिखा राय को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस की टिकट पर गर्वित सिंधवी चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवार | रूझान |
आप | सौरभ भारद्वाज | आगे |
बीजेपी | शिखा राय | पीछे |
कांग्रेस | गर्वित सिंधवी | पीछे |
ग्रेटर कैलाश सीट का सामाजिक समीकरण क्या है?
ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के प्रमुख और समृद्ध क्षेत्रों में से एक है. 2015 और 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रभाव बढ़ा है. पार्टी के लिए इस क्षेत्र में मतदाता मुख्य रूप से उच्च और मध्यम वर्ग से आते हैं, जिनकी प्राथमिकताएँ शिक्षा, स्वास्थ्य, और विकास पर केंद्रित हैं. बीजेपी के लिए मुख्य रूप से परंपरागत हिंदू वोटबैंक महत्वपूर्ण है. बीजेपी की भी इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Chunav Result: मालवीय नगर सीट पर क्या कौन होगा काबिज, BJP और AAP में कड़ी टक्कर