देश
दिल्ली CM आवास नवीनीकरण का मामला : 6 PWD इंजीनियरों को सुप्रीम कोर्ट से झटका

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. (फाइल)
नई दिल्ली :
दिल्ली में सीएम आवास नवीनीकरण मामले में 6 पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने विजिलेंस के कारण बताओ नोटिस को रद्द करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के पास जाने के लिए कहा है. इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी थी. 6 पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.