दिल्ली CM आवास को किया गया सील, अवैध इस्तेमाल के आरोप में कार्रवाई

नई दिल्ली :
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास (Delhi CM House) को सील कर दिया गया है. अवैध इस्तेमाल के आरोप में इसे सील किया गया है. अरविंंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया था. हालांकि भाजपा केजरीवाल पर लगातार सीएम आवास के इस्तेमाल का आरोप लगा रही थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम बुधवार को सीएम आवास को सील करने के लिए पहुंची. मुख्यमंत्री आवास को सील करने का कारण हैंडओवर की प्रक्रिया का पालन नहीं करने को बताया गया है.
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवा दिया.
इस मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि आपके पाप का घड़ा भर ही गया. उन्होंने कहा कि आपका भ्रष्टाचारी शीशमहल आखिरकार सील हो ही गया. आज सुबह ही भाजपा ने मांग की थी कि वो भ्रष्टाचारी बंगला शीशमहल जिसका सेंक्शन प्लान पास नहीं हुआ. जिसे अथॉरिटी की तरफ से इसके निर्माण की पूर्णता का प्रमाण पत्र नहीं मिला, उसमें आप कैसे रह रहे थे.