Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

Delhi Election 2025 : नामांकन दाखिल करने से पहले BJP उम्मीदवार हरीश खुराना ने किया हवन-पूजन


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना (Harish Khurana) ने अपने परिवार के साथ हवन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ” आज मेरे बड़े भाई हरीश खुराना अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनकी सफलता के लिए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. मुझे उम्मीद है कि जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा. दिल्ली के सम्मानित मतदाताओं ने फैसला किया है कि इस बार दिल्ली में कमल खिलाना है. आम आदमी पार्टी के शासनकाल से जनता उब चुकी है. वे दिल्ली में भाजपा सरकार चाहते हैं.”

बीजेपी को आप से कड़ी टक्कर

मोती नगर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, साल 2015 से इस सीट पर ‘आप’ पार्टी का कब्जा है. इस बार इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करेगी. मोती नगर सीट जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है, क्योंकि साल 2008 और 2013 में इस सीट पर भाजपा का कब्जा था. इस बार भाजपा चाहेगी कि एक बार फिर वह मोती नगर सीट जीते. हालांकि, ‘आप’ पार्टी अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

पिछले चुनाव का क्या रिजल्ट

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ‘आप’ के शिव चरण गोयल ने 60,223 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. भाजपा के सुभाष सचदेवा को 45,002 वोट मिले थे और कांग्रेस के राज कुमार मग्गो को 6,111 वोट मिले थे. मोती नगर से 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के शिव चरण गोयल विजयी हुए थे. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुभाष सचदेवा को 46,550 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रमेश पोपली को 3,152 वोट मिले थे. यह नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है और पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित है. चहल-पहल वाला मोती नगर बाजार भी इस क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण विशेषता है.

यह भी पढ़ें :-  गोलीबारी की घटना: शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के बीच विवाद का कारण कल्याण लोकसभा सीट

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button