Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में BJP के वो M फैक्टर्स, जिससे 27 साल बाद पार्टी ने दिखाया V साइन


नई दिल्‍ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Results) की पूरी तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा उलटफेर करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) को चारों खाने चित्त कर दिया है. पीएम मोदी द्वारा AAP के लिए दिया गया ‘आपदा’ शब्द इस परिणाम में सटीक बैठता दिखा. क्योंकि ये रिजल्ट अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम के लिए किसी बुरे सपने या आपदा से कम नहीं है. यहां पर हम आपको उन M फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे बीजेपी ने दिल्ली में भी अपनी जीत या विक्ट्री यानी V पक्की कर ली है.

पहले M से महिला वर्ग को साधा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जब अपना घोषणापत्र जारी किया था, तब उसमें महिलाओं को लेकर कई घोषणाएं की थीं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की बात कही है. इसके अलावा 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया था और होली व दीवाली में मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की थी. इतना ही नहीं बीजेपी ने AAP सरकार की फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं के लिए फ्री बस जैसी योजनाओं को जारी रखने का भरोसा दिया था. वहीं जेपी नड्‌डा ने कहा था कि मातृ सुरक्षा वंदना को और मजबूती प्रदान करने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं AAP ने महिलाओं के लिए प्रतिमाह 2100 रुपये देने का ऐलान किया था. हालांकि, कांग्रेस ने भी 2500 रुपये देने की बात की लेकिन पार्टी वोटों पर ‘पंजा’ नहीं मार पायी. 

यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ 2025: अमेरिकी सेना के पूर्व शीर्ष कमांडर का बेटा आईटी की नौकरी छोड़ अखाड़े में शामिल

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना और छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन जैसी स्कीम ने चुनाव परिणाम में काफी कुछ असर दिखाया था. वहीं अब महिला समृद्धि योजना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रंग दिखा दिया, इस बार दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ मतदान महिला मतदाताओं किया है. महिला वोटर्स ने इतिहास रचते हुए मतदान में पुरुषों को पछाड़ दिया. अब सत्ता भी बीजेपी की तरफ है.

दूसरा M यानी मिडिल क्लास को BJP ने ऐसे किया खुश

मध्यम वर्ग को भी मोदी सरकार ने चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है. बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है. इसको लेकर खुद पीएम मोदी ने कहा कहा कि विकसित भारत बजट 2025-26 हमारे देश के मध्यम वर्ग को बहुत लाभ पहुंचाएगा. सभी आय वर्गों के लिए कर में कटौती की गई है, जिससे मध्यम वर्ग और नई नौकरी पाने वालों को बहुत लाभ होगा. PM ने इस बार के बजट को भारत के इतिहास में सबसे अधिक मध्यम वर्ग के अनुकूल बजट करार दिया है. 

आंकड़ें बताते हैं कि लगभग ढाई करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में टैक्स छूट से 67 फीसदी आबादी पर असर हो सकता है. वहीं, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गरीब, युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी कई ऐलान किए थे. जैसे बीजेपी ने कहा कि मजदूरों को पांच लाख का दुर्घटना बीमा देंगे. 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. यमुना का विकास करेंगे. 20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे. पांच साल में दिल्ली की समस्या को खत्म करेंगे. दिल्ली में पांच लाख का इलाज फ्री देंगे. वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 प्रति माह करेंगे. 70+ वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन ₹2,500 से बढ़ाकर ₹3,000 प्रति माह करेंगे. 

यह भी पढ़ें :-  फडनवीस का खुद को 'अभिमन्यु' बताना, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे का बीच की कुर्सी पर बैठना... महाराष्ट्र में दे रहा क्या मैसेज?

तीसरे M में दिखाई दी ‘मोदी की गारंटी’

बीजेपी अपने चुनावी प्रचार में मोदी की गारंटी को प्रमुख कैंपने के तौर पर उठाया है. पूरे चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तौर पर बताया है. दिल्ली चुनाव परिणामों पर रवि किशन ने कहा कि मोदी की गारंटी, केजरीवाल की गंदी राजनीति का अंत हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

चौथा M यानी मुस्लिम वोटर्स

दिल्ली की 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 7 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. ये सीटें मटिया महल, बाबरपुर, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक और बल्लीमारान है. इनमें से दो सीटों पर बीजेपी चौंकाते हुए दिखी. दिल्ली में करीब 13 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. इस बार चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जमकर मतदान हुआ था. बीजेपी के मिले वोट बताते हैं कि इस बार मुस्लिमों के अच्छे खासे वोट पार्टी को मिले हैं.

ये भी पढ़ें :- ‘मेरी कोई बात नहीं सुनी…’ गुरु अन्‍ना ने केजरीवाल को बता दिया हार का सबक


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button