देश

Delhi Election Results 2024 Live Updates: उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से कन्‍हैया कुमार चल रहे पीछे, मनोज तिवारी लगाएंगे हैट्रिक!


नई दिल्‍ली:

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2024 Live Updates: उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से कन्‍हैया कुमार चल रहे पीछे चल रहे हैं. मनोज तिवारी उन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. मनोज तिवारी इस सीट से हैट्रिक लगा सकते हैं. इंडिया गठबंधन रुझानों में सभी सीटों पर पीछे चल रहा है. हालांकि, चांदनी चौक और नई दिल्‍ली सीट पर कड़ा मुकाबला है. ऐसे में लग रहा है कि दिल्‍ली में इस बार पिछले कई सालों से चला आ रहा ‘सियासी रिवाज’ टूट सकता है. कुछ एग्जिट पोल के रुझान के मुताबिक, दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन के खाते में एक सीट आ सकती है. क्‍या ये उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट होगी, जिस पर बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने कन्‍हैया कुमार को इस सीट पर उतारकर बड़ा दांव खेला है. इस तरह इस सीट पर दो बिहारी बाबू चुनाव मैदान में हैं. उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट पर इस पर 62.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा इसी सीट पर मतदान हुआ है. ऐसे में इस सीट पर उलटफेर होने की काफी संभावना है.   

पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट में बदरपुर, बुराड़ी, घोंडा, गोकुलपुरी, करावल नगर, मुस्‍तफाबाद, रोहताश नगर, सीलमपुर, सीमा पुरी और तिमारपुर क्षेत्र शामिल हैं. इन सभी क्षेत्रों में इस बार अच्‍छी वोटिंग हुई है. The Hindkeshariके पोल ऑफ पोल्‍स में इस सीट पर रुझानों में एक बार फिर मनोज तिवारी जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल ये संकेत दे रहे हैं कि इस बार दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन भी एक सीट जीत सकता है. चुनावी पंडितों का अनुमान है कि ये सीट बीजेपी के हाथों से निकल सकती है.  

यह भी पढ़ें :-  'आप' MLA खरीद फरोख्त मामले में नोटिस देने आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच

दिल्‍ली की 7 सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे

सीट आगे पीछे
नई दिल्ली बांसुरी स्‍वराज (BJP) सोमनाथ भारती (AAP)
उत्तर पूर्वी दिल्‍ली  मनोज तिवारी (BJP) कन्‍हैया कुमार (Congress)
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल (BJP) जेपी अग्रवाल (Congress) 
उत्तर पश्चिम दिल्‍ली योगेंद्र चांदोलिया (BJP) उदित राज (Congress)
पूर्वी दिल्ली हर्ष मल्‍होत्रा (BJP) कुलदीप कुमार (AAP)
दक्षिण दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी (BJP) सही राम (AAP)
पश्चिम दिल्ली कमलजीत सहरावत (BJP) महाबल मिश्रा  (AAP)

वैसे बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्‍ली में मौजूदा 7 सांसदों में से सिर्फ 1 मनोज तिवारी ही फिर से चुनाव मैदान में उतरे हैं. अन्‍य 6 सीटों पर भाजपा के नए उम्‍मीदवार नजर आए. इस मुद्दे पर विपक्ष ने भाजपा को घेरा भी. वहीं, धुर-विरोधी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्‍ली में मिलकर चुनाव लड़ा है. गठबंधन के तहत उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली की सीट कांग्रेस के खाते में आई. कांग्रेस ने यहां से बड़ा दांव खेलते हुए कन्‍हैया कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है.  

       

साल 2019 में इस सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस सीट से मनोज तिवारी को 7,87,799 वोट, वहीं कांग्रेस की शीला दीक्षित को 4,21,697 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर अपने उम्‍मीदवार के रूप में दिलीप पांडे को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्‍हें  1,90,856 वोट मिले थे. 

ये भी पढ़ें :- कन्‍हैया, बांसुरी, मनोज तिवारी कौन मारेगा बाजी, दिल्‍ली में फिर आएगी BJP या ‘इंडिया’ गठबंधन करेगा उलटफेर 

यह भी पढ़ें :-  "देश में दान का एक महत्व, उसी भाव से ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें": अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button