Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

Delhi Elections: AAP-BJP या कांग्रेस… यमुना पार में किसकी चलेगी नैया? समझिए 20 सीटों का गुणा-गणित


नई दिल्ली:

दिल्ली में कांग्रेस के पतन और आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री के बाद यहां की सियासत 2 बड़ी पार्टियों में सिमटकर रह गई है. पहली तो खुद AAP और दूसरी BJP. 2025 के विधानसभा चुनाव में एक तरफ AAP अपनी ‘झाड़ू’ से खुद पर लगे सारे दाग झाड़कर बहुमत की सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है. दूसरी ओर, BJP सरकार में वापसी की पुरजोर कोशिश में लगी है. वहीं, कांग्रेस भी आस लगाए बैठी है कि उसके हाथ कुछ मजबूत होंगे. कहते हैं दिल्ली की सत्ता का रास्ता पूर्वी दिल्ली के संसदीय क्षेत्र यमुना पार की संकरी गलियों से होकर गुजरता है. यमुना पार की 20 सीटों पर जिसका सिक्का चल गया, सत्ता उसकी ही बनती है.

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. आइए जानते हैं कि यमुना पार की 20 सीटों पर किस पार्टी के हाथ मजबूत माने जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली में कौन सी पार्टी कितने पानी में है :-

यमुना पार में आती हैं कौन सी 20 सीटें?
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र यमुना पार का वह हिस्सा है, जिसमें पॉश इलाकों के साथ शहरीकृत गांव, कच्ची कॉलोनियां, पटपड़गंज और झिलमिल जैसे इंडस्ट्रियल एरिया आते हैं. यमुना पार में बुराड़ी, तिमारपुर, जंगपुरा, ओखला, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर सीटें आती हैं.

क्या है जातीय समीकरण?
यमुना पार में जातीय समीकरण की बात करें, तो यहां से ब्राह्मण, गुर्जर, पंजाबी, मुस्लिम, दलित और उत्तराखंड के वोटर्स बड़ी तादाद में हैं. एशिया की सबसे बड़ी मार्केट गांधी नगर इसी क्षेत्र में आती है.

दिल्ली वालों के दिल में क्या, वे मुद्दे कौन से जो इस बार हार-जीत तय करेंगे?

क्या हैं चुनावी मुद्दे?
यमुना पार की इन 20 सीटों पर कच्ची कॉलोनियों, पीने के पानी की समस्या, साफ-सफाई, ट्रैफिक जाम, पार्किंग की खासी दिक्कतें हैं. चुनाव में यही मुद्दें छाए रहेंगे. गाजीपुर लैंडफिल साइट भी चुनावी मुद्दा है, लेकिन इसकी बात कम ही हो रही है.

यह भी पढ़ें :-  BJP ने सीएम आतिशी और AAP प्रमुख केजरीवाल के लिए यमुना घाट पर क्यों लगाया सिंहासन?

पूर्वी दिल्ली में कौन कितने पानी में?
अगर हम बीते 3 चुनावों के नतीजों पर गौर करें, तो यहां की सियासत में आए बदलाव को आसानी से समझा जा सकता है:-

Latest and Breaking News on NDTV

2013 का स्कोर कार्ड
2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली की 20 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की. AAP का वोट पर्सेंटेज 28% रहा. BJP ने भी 8 सीटें जीती. वोट शेयर 32% रहा. कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं. वोट शेयर AAP के बराबर यानी 28% रहा.

बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के कई नेता आप में हुए शामिल, 100 से ज्यादा सदस्यों ने बदला पाला

2015 का स्कोर कार्ड 
2015 के इलेक्शन में AAP ने शानदार प्रदर्शन किया. पूर्वी दिल्ली में 18 सीटें जीतीं. वोट शेयर 51% रहा. BJP ने यमुना पार में महज 2 सीटें जीतीं. वोट शेयर 34% रहा. कांग्रेस के हाथ खाली रहे. उसे एक भी सीट नहीं मिली. हालांकि, वोट शेयर 12% रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

                     
2020 का स्कोर कार्ड
2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने एक बार फिर से बड़ी बाजी जीती. यमुना पार में AAP को 14 सीटें और 52% वोट मिला. BJP ने 6 सीटों पर कमल खिलाया. वोट शेयर 41% हासिल किया. इस बार भी कांग्रेस के हाथ खाली रहें. उसका वोट शेयर 5% रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

        
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदर्शन?       
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ा था. BJP ने 7 में से 7 सीटें अपनी नाम की थीं. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा विजयी घोषित हुए. हर्ष मल्होत्रा इस ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 93663 वोटों से हराया था.

‘सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल… आओ और देखो’, केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर AAP का BJP को चैलेंज

पूर्वी दिल्ली में इस बार किसकी नैया होगी पार?
– पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, गोकलपुर, करावल नगर, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर विधानसभा सीटों पर पूर्वांचली वोटर्स की अच्छी-खासी संख्या है.
-सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, मुस्तफाबाग, ओखला और गांधी नगर में मुस्लिम वोटर्स हार-जीत तय करते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  AI की वजह से क्या नौकरी जाने की आशंका? The Hindkeshariको केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का जवाब

7 सीटों पर AAP की हैट्रिक
बीते 3 चुनावों में यमुना पार की 7 सीटों पर AAP ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बुराड़ी, तिमारपुर, जंगपुरा, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज और सीमापुरी में AAP कैंडिडेट को जीत मिली थी. विश्वासनगर सीट पर BJP हैट्रिक लगा चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

किस सीट पर किसका लगा दांव?
जंगपुरा सीट से इस बार AAP ने मनीष सिसोदिया पर दांव लगाया है. इसी सीट से BJP ने तरविंदर सिंह मारवाह को उतारा है. जबकि कांग्रेस ने फरहाद सूरी पर भरोसा जताया है.

पटपड़गंज विधानसभा सीट पर AAP के अवध ओझा (ओझा सर) ताल ठोक रहे हैं. BJP ने यहां से रवीन्द्र सिंह नेगी पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने अनिल कुमार को उतारा है.

कृष्णा नगर सीट से AAP ने विकास बग्गा को मौका दिया है. BJP ने अनिल गोयल को कैंडिडेट बनाया है. गुरचरण सिंह राजू कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं.

सीमापुरी सीट पर AAP ने वीर सिंह धिंगान को उतारा है. BJP ने कुमारी रिंकू को मौका दिया है. कांग्रेस ने राजेश लिलौठिया को टिकट दिया है.

विश्वास नगर से दीपक सिंगला AAP की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. BJP ने यहां से ओम प्रकाश शर्मा को खड़ा किया है. कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

फ्रीबीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट का तीखा सवाल, चुनाव आयोग ने भी कही ये बात

गांधी नगर सीट से नवीन चौधरी AAP के कैंडिडेट हैं. BJP ने अरविंदर सिंह लवली पर दांव खेला है. कांग्रेस ने कैंडिडेट फाइनल नहीं किए हैं.

बाबरपुर से AAP के गोपाल राय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने हाजी इशराक खान को कैंडिडेट बनाया है. BJP ने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है.

AAP के सभी 70 कैंडिडेट घोषित
AAP ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है. मनीष सिसोदिया जंगपुरा से मैदान में हैं. सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार बनाया गया है. सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत लिस्ट में हैं ये नाम

कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान
कांग्रेस ने 3 लिस्ट में अब तक 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. 2014 में अलका कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुई थीं. 2015 में उन्होंने AAP के टिकट पर चांदनी चौक सीट से जीत हासिल की थी. 2019 में वे AAP छोड़कर फिर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन के खिलाफ सतीश लूथरा, मेहरौली से नरेश यादव के खिलाफ पुष्पा सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने जंगपुरा सीट से सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट दिया है.

BJP ने अब तक 29 कैंडिडेट ही किए फाइनल
BJP लिस्ट जारी करने के मामले में अभी काफी पीछे है. पार्टी ने 70 में से अब तक सिर्फ 29 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है. कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. 

दिल्ली चुनाव 2025: लोकसभा में क्लीन स्वीप करने वाली BJP विधानसभा में क्लीन बोल्ड क्यों हो जाती है?

 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button