देश
Delhi Exit Poll Result LIVE: फिर आ रही AAP या BJP करेगी हैरान, दिल्ली में किसकी सरकार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के तुरंत बाद एग्जिट पोल की शुरूआत हो जाएगी. कई एजेंसियों के तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इस बार के दिल्ली चुनाव में बड़े स्तर पर तकनीक का उपयोग किया गया. सभी राजनीतिक दलों ने जहां हाईटेक चुनाव प्रचार किया वहीं अब एजेंसियों की तरफ से बड़े स्तर पर एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. चुनाव से पहले कुछ एजेंसियों ने ओपिनियन पोल भी जारी किया था. The Hindkeshariपर आप सभी एग्जिट पोल को एक ही जगह देख सकते हैं. The Hindkeshariकी तरफ से पोल ऑफ पोल्स भी जारी किए जाएंगे.
दिल्ली में इस चुनाव में दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की अच्छी रफ्तार देखने को मिली है.
समय | वोटिंग प्रतिशत |
सुबह 9 बजे तक | 8.10 % |
दोपहर 11 बजे तक | 19.95 % |
दोपहर 1 बजे तक | 33.3 % |
दोपहर 3 बजे तक | 46.55 |
शाम 5 बजे तक | – |