देश

दिल्ली: अंगीठी ने ली एक ही परिवार के 2 सदस्यों की जान, 3 की हालत गंभीर

दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके की घटना

नई दिल्ली:

दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना इलाके में अंगीठी के कारण एक परिवार के दो लोगों की जान चले गई. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रात को ठंड से बचने के लिए इस परिवार ने कमरे में अंगीठी जलाई थी. सोते समय अंगीठी को जलता छोड़ दिया .जिसके कारण ये हादसा हुआ है. कमरे में तीन बच्चों सहित कुल पांच लोग सो रहे थे.

यह भी पढ़ें

कुछ घंटे बाद कमरे में वेंटिलेशन न होने के कारण सभी लोगों का दाम घुटने लगा. आनंद-फानन में इन सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल में ही दो ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में दो साल का बच्चा शामिल है.  तीन लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 28 जनवरी को सुबह 6:16 पर सफदरजंग अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि दो लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले दो वर्षों यह परिवार मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पर किराए के मकान में रह रहे थे. दिनेश असोला स्थित एक फार्म हाउस में माली का काम करता है जबकि अंजलि अपने घर में कामकाज करती है. 27 जनवरी को इन्होंने कमरे में अंगीठी जला दी. दरवाजे के अलावा कोई वेंटिलेशन नहीं था.

सुबह परिवार के सभी पांच सदस्य को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां दो को मृत घोषित कर दिया और बाकी तीन का इलाज अभी जारी है. मरने वालों में दिनेश की पत्नी अंजलि और दो साल का बच्चा है.

यह भी पढ़ें :-  Ground Report: दिल्ली में बदले राजनीतिक समीकरण, क्या BJP को चुनौती दे पाएगा AAP-कांग्रेस गठजोड़

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से मिलने उत्तर प्रदेश से पुणे आया लड़का, फिर होटल में की हत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button