देश

दिल्ली सरकार ने दीवाली पर शराब बेचकर कमाए 525 करोड़, दो हप्ते में बेचीं 3 करोड़ बोतलें

दीवाली पर दिल्ली में बिकी जमकर शराब (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

 दिल्ली में दीवाली के त्योहार के दौरान शुक्रवार से रविवार तक लोगों ने करीब 121 करोड़ रुपये मूल्य की 64 लाख शराब की बोतलें खरीदीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दीवाली से एक हफ्ते पहले एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री (Delhi Liquor Sell) से सरकार को 234.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई. आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली में होली और दीवाली जैसे त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि इसे न केवल व्यक्तिगत उपभोग और भंडारण के लिए खरीदा जाता है बल्कि उपहार के रूप में देने के लिए भी खरीदा जाता है.’

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-इंदौर में दीपावली की परंपरा से जुड़े ‘हिंगोट युद्ध’ में बरसे देसी रॉकेट, 35 लोग जख्मी

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दीवाली से पहले 17 दिनों में कुल बिक्री तीन करोड़ बोतलों से अधिक थी, जिससे 525.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. अधिकारियों ने बताया कि दीवाली से ठीक पहले शराब की बिक्री में तेजी आई और बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दुकानों पर क्रमश: 17.33 लाख, 18.89 लाख और 27.89 लाख बोतलें बिकीं. उन्होंने बताया कि दीवाली पर शराब की दुकाने बंद रहीं.

 तीन दिनों में 64 लाख से अधिक बोतलों की इस संयुक्त बिक्री से दिल्ली सरकार को कुल 120.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई. उन्होंने बताया कि पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले शराब की बिक्री क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलों की हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि 2022 में दीवाली से पहले के 17 दिनों में दिल्ली में 2.11 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं. इस लिहाज से इस साल बेची गई बोतलों की संख्या करीब 42 प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़ें :-  यूपी के करहल में बीजेपी ने अखिलेश को क्यों दिया 'जीजा जी' वाला सरप्राइज, सीट का समीकरण समझिए

ये भी पढ़ें-दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते NDMCने पार्किंग शुल्क किया दोगुना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button