देश

प्रदूषण की मार से दिल्ली बेहाल, हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब; AQI 271 के पार

दिल्ली में ठंड से पहले ही प्रदूषण (Delhi Air Pollution) अपने पांव पसार चुका है. पिछले काफी समय से जहरीली हवा लोगों का दम घोंट रही है. स्वस्थ लोगों को भी खांसी, आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो रही हैं. धुंध की परत ने आसमान को इस कदर घेर लिया है कि सांस लेना दूभर होता जा रहा है. दिल्ली लगातार प्रदूषण के टॉप -10 शहरों में बना हुआ है. दिल्ली इसमें खराब हवा के साथ तीसरे नंबर पर है.

दिल्ली का इलाका

AQI @ 6.00AM

कौन सा ‘जहर’

कितना औसत
आनंद विहार 351  PM2.5 लेवल हाई 328
मुंडका 347 PM 2.5 लेवल हाई 282
वजीरपुर 319 PM 2.5 लेवल हाई 296
जहांगीरपुरी 310 PM 10 लेवल हाई 297
आरके पुरम 285 PM 2.5 लेवल हाई 285
ओखला  274 PM 2.5 लेवल हाई 256
बवाना 320 PM 2.5 लेवल हाई 320
विवेक विहार 308 PM 2.5 लेवल हाई 308
नरेला 312 PM 2.5 लेवल हाई 274
अशोक विहार PM 2.5 का लेवल 248
द्वारका 267 PM 2.5 लेवल हाई 266
पंजाबी बाग 277 PM 2.5 का लेवल हाई 277
रोहिणी 286 PM 10 लेवल हाई 286

30 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे राजधानी का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया.वहीं अगर सभी प्रदूषित शहरों की बात की जाए तो दिल्ली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

प्रदूषण के मामले में दिल्ली का आनंद विहार आज भी टॉप पर बना हुआ है. सुबह 5.30 बजे आनंद विहार का AQI 352 दर्ज किया गया, जबकि सुबह 6 बजे ये 351 रहा, जो कि बहुत ही खराब है. मंगलवार को भी हालात कुछ बहुत ज्यादा अच्छे नहीं थे.  दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को सुबह 6.15 बजे 275 दर्ज किया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

अभी और खराब होगी दिल्ली की हवा

सर्दियों के शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है. दिवाली से एक दिन पहले भी प्रदूषण से राहत नहीं है. पटाखों पर बैन होने के बाद भी हर साल हजारों लोग पटाखे चलाते हैं, जिससे हवा और भी खराब हो जाती है. इससे सांस में परेशानी होती है, जिसमें खासतौर पर बच्चे और बूढ़ों को काफी परेशान होना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें :-  जेल में हो रही रामलीला में 2 कैदी बने वानर, माता सीता को खोजने निकले फिर हो गए फरार

आज दिल्ली के अलीपुर की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. सुबह 6 बजे यहां हवा की गुणवत्ता 302 रही. बुराड़ी में हवा की गुणवत्ता 287 दर्ज की गई.द्वारका में हवा 267 के साथ खराब दर्ज की गई है. 

 दिल्ली की हवा में ‘जहर’, सांसों का संकट

दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब होने की सबसे बड़ी वजह हरियाणा-पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में पराली जलना है. दिवाली से पहले हर साल खेतों में पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की हवा में जहर खुल जाता है और धुंध की परत आसमान में जम जाती है. कल बड़ी दिवाली है और प्रदूषण का स्तर अब भी सातवें आसमान पर है. हवा जहर लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों की अगर बात करें तो साल 2021 से अब तक अक्टूबर में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button