देश

दिल्‍ली के LG की पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी, अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ चलाएं अभियान


नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र में बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्‍लादेशी होने के सबूत मिलने के बाद सभी राज्‍य अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने तो पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी लिख, अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये हैं. एलजी का कहना है कि दिल्‍ली में भी अवैध बांग्‍लादेशी अपराधों में शामिल हो सकते हैं. इसलिए दिल्‍ली पुलिस को अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ अभियान छेड़ना चाहिए और सबकी जांच होनी चाहिए.  

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को देश की राजधानी में रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या ‘घुसपैठियों’ की पहचान करने के लिए ‘विशेष अभियान’ शुरू करने का निर्देश दिया है. एलजी हादस की ओर से आयुक्त को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने “गंभीर आपराधिक घटना” का उल्लेख किया, जिसमें एक बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर घर में घुसकर आपराधिक हमले में शामिल था.

पत्र के अनुसार, 16 जनवरी को सैफ अली खान के मुंबई स्थित फ्लैट में कथित तौर पर कई बार चाकू मारने वाला आरोपी एक फर्जी पहचान के तहत रह रहा था और एक रेस्तरां में कार्यरत था. एलजी के प्रमुख सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ऐसे अवैध अप्रवासियों को अक्सर दुकानदारों और अन्य निवासियों द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन पर श्रमिकों और घरेलू मदद के रूप में काम दे दिया जाता है.

एलजी ने कहा गया है, ‘यह भी देखा गया है कि एक संगठित सिंडिकेट और निहित स्वार्थी समूह हैं जो आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड जैसे जाली दस्तावेजों के आधार पर ऐसे अप्रवासियों के निपटान और रोजगार की सुविधा प्रदान करते हैं. अवैध गतिविधियों में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है, और निर्देश दिया है कि मिशन मोड पर ऐसे ‘घुसपैठियों’ की पहचान करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र में ग्लव्स की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button