देश

दिल्ली शराब नीति केस : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी

दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. सीबीआई से जुड़े इस मामले में आज सीएम केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउस एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी. वहीं कल (बुधवार) ई़डी से जुड़े मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली अर्जी में अब कौन सा पहलू बचा है, जबकि आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें पहले ही उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. उच्च न्यायालय ने कहा कि यह अब केवल अकादमिक मुद्दा है. उसने पूछा कि यदि प्रवर्तन निदेशालय की याचिका स्वीकार कर ली जाती है तो क्या यह एजेंसी मुख्यमंत्री को फिर गिरफ्तार करेगी?

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने ईडी के वकील से कहा, ‘‘मेरे प्रश्न का उत्तर दीजिए। यदि मैं आपकी याचिका मंजूर कर लेती हूं तो क्या होगा। क्या आप उन्हें फिर गिरफ्तार कर लेंगे.” इस पर ईडी के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी का कोई प्रश्न ही नहीं है और किसी ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध नहीं घोषित किया है. न्यायमूर्ति कृष्णा ने यह भी कहा कि इस मामले में दायर अर्जी इतनी अच्छी तरह तैयार की गयी है कि वह भ्रमित हो गईं. उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह जमानत के लिए है या अवैध हिरासत के लिए या क्षतिपूर्ति के लिए? मैं भ्रमित हूं.” उच्चतम न्यायालय ने 12 जुलाई को धनशोधन मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ‘‘गिरफ्तारी की आवश्यकता और अनिवार्यता” के पहलू पर तीन सवालों पर गहन विचार के लिए इस मामले को एक बड़ी पीठ को भेज दिया था, लेकिन केजरीवाल अब भी जेल में हैं, क्योंकि वह आबकारी घोटाले पर आधारित भ्रष्टाचार के एक मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर AAP और प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

ईडी के वकील ने शुरुआत में अदालत से स्थगन देने और मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को करने का आग्रह किया, क्योंकि मामले पर बहस करने वाले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल किसी अन्य अदालत में व्यस्त हैं. इस पर न्यायमूर्ति कृष्णा ने कहा कि बृहस्पतिवार को इस मामले को सूचीबद्ध करना संभव नहीं है। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि ईडी को इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है. न्यायमूर्ति कृष्णा ने कहा, ‘‘पिछली बार भी स्थगन मांगा गया था. आप हर समय अदालत से इस तरह अनुरोध नहीं कर सकते, जैसे अदालत के पास कोई और काम ही न हो। आपको अपनी डायरी को उसी हिसाब से समायोजित करना होगा. ऐसा मत सोचिए कि अदालतें आपको बिना सोचे-समझे तारीख दे देंगी.” ईडी के वकील ने स्पष्ट किया कि पिछली बार तारीख की मांग जांच एजेंसी की ओर से नहीं, बल्कि आप के वकील की ओर से की गई थी. उन्होंने उच्च न्यायालय से मामले पर बहस के लिए नजदीक की तारीख देने का आग्रह किया था. इस मामले को अब सुनवाई के वास्ते पांच सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button