देश

Delhi Liquor Policy Case Updates: सीएम केजरीवाल को ED जल्‍द भेजेगी चौथा नोटिस, आज कोई पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं: सूत्र

CM केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई…

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जवाब की जांच कर प्रवर्तन निदेशालय जल्द चौथा नोटिस भेजेगी. सूत्रों की मानें तो आज अरविंद केजरीवाल से फिलहाल कोई पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं होगी. हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गिरफ्तार हो सकते हैं, आम आदमी पार्टी के सूत्र ये दावा कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के घर को जाने वाले दोनों रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी जाने से रोका जा रहा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर तक मीडिया कर्मियों को जाने की इजाजत मिल गई है, लेकिन मुख्यमंत्री के घर के बाहर पुलिस के इंतजाम है और मीडिया के लिए अलग से जगह बनाई गई है जो आमतौर पर सामान्य दिनों में नहीं होती है. ये भी कहा जा रहा है कि कल रात से ही केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस बढ़ाई गई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को बार बार नोटिस भेजना लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा है.

आप ने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसी के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है. पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया है? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है.”

यह भी पढ़ें :-  केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP का प्रदर्शन: दिल्ली पुलिस ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया

Highlights…

केजरीवाल को ED भेजेगी चौथा नोटिस
सीएम अरविंद केजरीवाल के जवाब की जांच कर प्रवर्तन निदेशालय जल्दी चौथा नोटिस भेजेगी. सूत्रों की मानें तो आज अरविंद केजरीवाल से फिलहाल कोई पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं होगी.

“चोरों की बारात शोर मचा रही”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल की आत्मा का भी नाश किया है. आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है. जब चोरी की थी, तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था? जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? अरविंद केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं, तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए.”

केजरीवाल समन से क्‍यों बच रहे…
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल समन से बच रहे हैं, उससे पता चलता है कि उन्हें देश की कानून व्यवस्था पर कोई भरोसा नहीं है.

ईडी के नोटिस पर पेश नहीं हुए केजरीवाल
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। आप के संयोजक केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है, इससे पहले उन्हें ईडी ने दो नवंबर और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें :-  स्वाति मालीवाल का बयान लेने घर पहुंची 3 आईपीएस अफसरों की टीम, केजरीवाल के PA पर है बदसलूकी का आरोप
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button