देश

दिल्ली शराब घोटाला मामला : कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली:

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि संजय सिंह को इस मामले में शुक्रवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. दरअसल, उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को ही खत्म हो रही थी. कोर्ट के इस फैसले के बाद संजय सिंह ने कहा कि सत्ता के खिलाफ उनका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें

सुनवाई के दौरान संजय सिंह की तरफ से एक अर्जी भी लगाई गई. कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो अपने निजी डॉक्टर से सलाह और उपचार ले सकें. संजय सिंह ने अपनी अर्जी में कहा है कि वो शुगर के साथ-साथ ग्लूकोमा की बीमारी से भी पीड़ित हैं. 

कोर्ट से मिली संजय सिंह को मंजूरी

संजय सिंह की इस अर्जी पर कोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने कहा कि बाकी सह आरोपियों को भी निजी इलाज की मंजूरी मिल चुकी है. साथ ने जेल प्रशासन को आदेश दिया कि वो जल्द से जल्द संजय सिंह को आई सेंटर ले जाकर उनका इलाज करवाएं. कोर्ट ने कहा कि इस दौरान उनकी सुरक्षा से कोई समझौता ना किया जाए. कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह और वकील सुनिश्चित करें कि उनके या पार्टी के समर्थक हॉस्पिटल में जमा न हो ताकि बाकी मरीजों को इससे दिक्कत हो. 

यह भी पढ़ें :-  उम्र बस 16, फ्लैट में चोरी करते देखा तो बच्ची को जला डाला, गुरुग्राम की सोसाइटी ये घटना डरा रही!

5 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे संजय सिंह

गौरतलब है कि दिल्ली के आबकारी घोटाला (Delhi Excise Policy Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पांच अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Sanjay Singh Arrested) को गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में पांच अक्टूबर सुबह 7 बजे से छापा मारा था. यहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फरवरी से ही जेल में हैं.

जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में जोड़ा था संजय सिंह का नाम

इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था. इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था. संजय सिंह ने दावा किया था कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है. जिस पर ED ने जवाब दिया कि उनकी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है. इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है. सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी. जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button