देश
दिल्ली शराब घोटाला मामला : मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट 30 अक्टूबर को सुनाएगा फैसला

ईडी ने सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि केस पर इसका असर पड़ सकता है. (फाइल)
नई दिल्ली :
दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi liquor scam case) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 30 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा. इस मामले में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच फैसला सुनाएगी. 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. शराब घोटाले मामले में सिसोदिया की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में कहा था कि सीधे तौर पर सिसोदिया से जुड़ा कोई सबूत है ही नहीं. सभी साक्ष्य दस्तावेजी प्रकृति के हैं.