दिल्ली : लिव इन पार्टनर ने किया गर्लफ्रेंड का कत्ल, अलमारी में लाश छिपाकर हुआ फरार
दिल्ली में एक लिव-इन पार्टनर ने अपनी गर्लफ्रेंड का कत्ल कर दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कत्ल करने के बाद शव को अलमारी में छुपा दिया और उसके बाद फरार हो गया. वारदात द्वारका जिले के डाबरी थाना क्षेत्र की है. लड़की के पिता ने पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और इस मामले की छानबीन में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें
पुलिस के अनुसार, करीब 10:40 बजे मुस्तकीन नाम के एक शख्स का फोन आया. उसने जानकारी दी कि उसकी 26 साल की बेटी रुखसार राजपूत की हत्या हो गई है. पिता ने बताया कि विपल टेलर नाम के शख्स ने बेटी की हत्या की है और फरार हो गया है. जिस फ्लैट में युवती का शव मिला है, वहां विपल टेलर और रुखसार राजपूत दोनों करीब डेढ महीने से लिव-इन में रह रहे थे.
पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो युवती का शव कमरे में रखी अलमारी में मिला. पुलिस ने शव को डीडीयू हॉस्पिटल में पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपी विपल गुजरात के सूरत का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.