Delhi Lok Sabha Election 2024 LIVE updates: दिल्ली में क्या फिर BJP का होगा सातों सीटों पर कब्जा ? BJP और INDIA गठबंधन के बीच रोचक है मुकाबला
नई दिल्ली:
Delhi Lok Sabha Election 2024 LIVE updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सात सीट पर आज मतदान हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर भाजपा और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी (आप) चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह पहला मौका है जब ‘आप’ और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
आप इन उम्मीदवारों को उतारा मैदान पर
‘आप’ ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को चुनावी मैदान पर उतारा है.
भाजपा ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली की सात सीट के लिए कुल 1.52 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 82 लाख पुरुष, 69 लाख महिलाएं और 1,228 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इस बार करीब 2.52 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदाताओं के लिहाज से पश्चिमी दिल्ली सीट 25.87 लाख मतदाताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, जबकि 15.25 लाख मतदाताओं के साथ नयी दिल्ली सीट सबसे छोटा है। उत्तर पश्चिम दिल्ली एकमात्र आरक्षित सीट है.
(भाषा इनपुट के साथ)