कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा दिल्ली-NCR, शीतलहर का भी सितम; कब तक सताएगी सर्दी

नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. बारिश के बाद तापमान में आई कमी से लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी है. दिल्ली में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों की हालत और खराब कर दी है. वहीं कोहरे ने भी लोगों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. कोहरे में लो विजिबिलिटी की वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. मौसम अब इतना सर्द हो चला है कि लोग अपने मोटे ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में दिनभर चल रही शीतलहर और आसमान में छाए बादल ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का टॉर्चर बढ़ा दिया है.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर का पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी तक दिन के समय शीतलहर की स्थिति यूं ही बनी रहेगी. 9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश की भी संभावना है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेज धूप नहीं निकली है जिसके कारण दिन भर जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने ये भी पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि कुछ-एक इलाकों में घना कोहरा भी हो सकता है.

कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 9 जनवरी यानि कल तक के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 9 और 10 जनवरी के दिन घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. वहीं 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि राहत की बात ये है कि मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.

खराब मौसम से उड़ानों में देरी
बीते दिन घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं. हालांकि खराब मौसम की वजह से किसी भी उड़ान का मार्ग नहीं बदला गया. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. लो विजिबिलिटी की स्थिति के कारण हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.
                                        
                                                                                                                        
                                                                                                                    
 
				


