देश

कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, बारिश का अलर्ट ; जानिए मौसम का हाल


नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में ठिठुरन और घने कोहरे ने मौसम को और भी सर्द बना दिया है, जिसके कारण दृश्यता में भारी कमी आई है. कोहरे की मोटी चादर ने वाहनों की गति को प्रभावित किया, खासकर हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा. इसके अलावा कोहरे ने ट्रेनों और उड़ानों की सेवाओं को भी प्रभावित किया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता शून्य हो गई, जिससे हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित और 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में वीकेंड पर की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. सुबह व शाम के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज कोल्ड डे नहीं रहेगा. 

राजस्थान के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में शुक्रवार से बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 11 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड के वीरान गांव में फंसे CEC राजीव कुमार, गुजारनी पड़ सकती है पूरी रात, 8 घंटे से नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम

हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है. सोलन, शिमला से कुल्लू में बर्फबारी हो सकती है. वहीं कांगड़ा और बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों में बरसात की संभावना है। 12 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

आज हरियाणा के रोहतक और आसपास के क्षेत्र में घने कोहरे की छाई सफेद चादर दिखाई दी. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम नजर आई. लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया.

दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज कोहरे की चादर बिछी नजर आई. लोग ठंड से ठिठुरते दिखाई दिए. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों में 2 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बिहार में बारिश और ठंड का अलर्ट!
बिहार में ठंड और कोहरे का प्रकोप अभी और बढ़ने वाला है. आने वाले दिनों में स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. अगले तीन दिनों तक बिहार में कोल्ड वेव (शीतलहर) और घना कोहरा छाया रहेगा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 11 और 12 जनवरी को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. इससे ठंड और भी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें :-  विदेशी अकाउंट, फर्जी नाम... क्या विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के पीछे है भारत विरोधी संगठन?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button