देश

Delhi Rain LIVE Updates : भारी बारिश से दिल्ली-NCR जाम, IMD का रेड अलर्ट; फ्लाइटें डायवर्ट


नई दिल्ली:

Delhi Rain LIVE Updates: दिल्ली एनसीआर में बुधवार को जमकर बारिश हुई. दिल्ली और नोए़डा के कई हिस्सों में बारिश से जलजमाव देखने को मिल रहे हैं. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से भी लोगों को परेशानी हो रही है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक पहले ही भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की तरफ से अगले कुछ घंटे में भी बारिश की बात कही गयी है. 

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई पॉश इलाकों में भी बारिश के कारण जलजमाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एडवायजरी जारी की गयी है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक और पोस्ट में कहा कि आश्रम चौक अंडरपास में भारी जलजमाव के कारण अपोलो अस्पताल से नीला गुंबद की ओर जाने वाले कैरिजवे में मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है. पुलिस ने यात्रियों को इस क्षेत्र में जाने से  बचने की सलाह दी है. 

Delhi Rain LIVE Updates:

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button