दिल्ली के स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, कुछ स्कूलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वापस लौटीं
राजधानी दिल्ली (Delhi Schools Bomb Threat) और उसके आसपास के शहरों के स्कूलों में बुधवार सुबह धमकी भरे ईमेल आए. इन ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की जानकारी दी गई थी. पहले तीन स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले,लेकिन बाद में यह संख्या करीब 100 हो गई है. इसकी सूचना पाकर दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को खाली करवाया. इससे पूरी दिल्ली में अफरातफरी मच गई.अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे. इससे दिल्ली की सड़कों पर जाम लगने की भी खबर है. इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एंजेंसियां भी शामिल हो गई हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐसा लगता है कि किसी ने परेशान करने के लिए ऐसे ईमेल भेजे हैं. पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. इस बीच दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक ने कहा है कि स्कूलों के भेजी गईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुछ स्कूलों से वापस लौट आई है.
दिल्ली के स्कूलों में बम रखे होने की सूचना पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इन सूचनाओं को लेकर दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है.
दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा,” एक दिन पहले ही भाजपा के प्रवक्ता कहते हैं कि अब जगह-जगह बम को लेकर मैसेज आने लगेंगे और आज दिल्ली के तमाम जगहों पर ऐसे कॉल और मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए अब ये बड़ी परीक्षा का समय है. अगर पुलिस 1-2 दिन में इन लोगों को पकड़ लेती है तो ठीक है, वरना सब समझ जाएंगे की इसके पीछे कौन है.
एक दिन पहले ही BJP के प्रवक्ता कहते हैं कि अब जगह-जगह बम को लेकर मैसेज आने लगेंगे और आज दिल्ली के तमाम जगहों पर ऐसे कॉल और मैसेज आ रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के लिए अब ये बड़ी परीक्षा का समय है। अगर पुलिस 1-2 दिन में इन लोगों को पकड़ लेती है तो ठीक है, वरना सब समझ जाएंगे की इसके पीछे… pic.twitter.com/xEeP5sm2XV
– AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2024
इस बीच नोएडा पुलिस ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा है कि शहर के सारे स्कूल सुरक्षित हैं. नोएडा पुलिस के कमीश्नर ने स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.
सारे स्कूल सुरक्षित हैं SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें। @noidapolice की तरफ से @CP_Noida की सभी स्कूल प्रबन्धक/ अभिभावक से अपील है। किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
– CP Noida (@CP_Noida) May 1, 2024
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने पूरी दिल्ली में कई स्कूलों में बम रखे होने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा,” हमें सुबह से ही फोन आ रहे हैं. कंट्रोल रूम को 60 से अधिक कॉल मिले हैं. हम सभी फोन कॉल को अटेंड करने की कोशिश कर रहे हैं. हॉक्स कॉल पाए जाने के बाद कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्कूलों से लौट आई हैं. मैंने दिल्ली के दमकल केंद्रों को सुबह ही सतर्क कर दिया था. अधिकारियों को फायर स्टेशन पर ही रहने को कहा गया था. ” उन्होंने कहा कि ये सभी ईमेल फर्जी थे और परेशान करने की नीयत से भेजे गए थे.
VIDEO | Here’s what Delhi Fire Services director Atul Garg said on bomb threat received by multiple schools across the city.
“We have been receiving calls continuously since morning, over 60 calls have been received in the control room. We have tried to attend all the calls…. pic.twitter.com/niGvpPfN2d
– Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
नोएडा के स्कूलों में भी बम रखे होने की सूचना ईमेल पर मिली थी. इस पर नोएडा पुलिस के एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, ” जिन स्कूलों में बम रखे होने की सूचना मिली थी, उनकी जांच की गई. इस दौरान कहीं भी कोई भी संदेहास्पद सामान नहीं मिला. इससे पता चलता है कि वे ईमेल हॉक्स थे. हम सभी अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से अपील करते हैं कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. सुरक्षा तंत्र ठीक से काम कर रहा है.”
VIDEO | Here’s what Noida’s Additional Commissioner of Police (Law and Order) Shivhari Meena said on bomb threat to schools in the city.
“All such schools that received the bomb threat were thoroughly checked and sanitised and no suspicious object was found anywhere. It has been… pic.twitter.com/d7xGtFueB7
– Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने कहा है कि कुछ स्कूलों में बम रखे होने संबंधी ईमेल मिले हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी इसी तरह के ईमेल कुछ अस्पतालों को मिले थे. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह हॉक्स कॉल है तो भी इसे हम हल्के में नहीं ले सकते हैं. हम इसकी जांच करेंगे.
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Ravinder Yadav, Special CP, Delhi Police Crime Branch, says “These emails were received in several schools. Some hospitals also received these emails yesterday. Thorough checking is going on. Bomb Disposal Squad, Dog Squad… pic.twitter.com/gnFbYOLxtQ
– ANI (@ANI) May 1, 2024
स्कूलों में बम रखे होने की सूचना पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा है कि सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पुहंची और घेरेबंदी की. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है. इस काम में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को लगाया गया है. उन्होंने कहा, ” मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और वह किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश करेगी. ” उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि ये ईमेल आए कहां से हैं. इस मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि इसकी साजिश रचने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Delhi LG VK Saxena says, “Delhi police reached very quickly and the entire area has been cordoned off and search operations are going on. Dog squads, and bomb disposal units are also working. I want to assure the people of… pic.twitter.com/JhcfvbkKjX
– ANI (@ANI) May 1, 2024
इस बीच दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा है कि आज कुछ स्कूलों ने हमसे संपर्क किया. स्कूलों ने पुलिस को बताया कि उन्हें स्कूलों में बम रखे होने का ईमेल मिला है. इसके बाद पुलिस ने स्कूल परिसरों की जांच की, लेकिन अबत की जांच में कुछ नहीं मिला है.
पुलिस के पीआरओ ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने परेशान करने के लिए ऐसे ईमेल भेजे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभिभावकों से करती हूं कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Delhi: On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Delhi Police PRO Suman Nalwa says, “Several schools have approached us that they have received an email regarding a bomb in their campus. Delhi Police has conducted search operations but nothing untoward has been… pic.twitter.com/2qhFR2ldCW
– ANI (@ANI) May 1, 2024