देश

Delhi : सूरज और बढ़ा रहा है तपिश, पानी किया बर्बाद तो भरना होगा चालान

‘स्काईमेट वेदर’ में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष, महेश पलावत ने बताया, ‘खाली भूमि वाले खुले क्षेत्रों में, विकिरण अधिक होता है. सीधी धूप और छाया की कमी इन क्षेत्रों को असाधारण रूप से गर्म बनाती है.’ पलावत ने बताया कि हवा की दिशा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ जैसी जगहों पर कई कारणों से तापमान में तेज वृद्धि देखी जा रही है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बाहरी इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं की चपेट में आने वाले पहले क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा, “दिल्ली के कुछ हिस्से विशेष रूप से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के प्रति संवेदनशील हैं, जिससे पहले से ही गंभीर स्थिति और खराब हो रही है. मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे इलाके गर्म हवाओं का सबसे पहले सामना करते हैं.”

Advertisement


खुली और बंजर जमीन की वजह से भी बढ़ रही है गर्मी

एक अन्य मौसम विशेषज्ञ चरण सिंह ने कहा कि खुले क्षेत्र और बंजर भूमि बढ़ते विकिरण के कारण उच्च तापमान में योगदान दे रहे हैं. दिल्ली में मई के आखिरी दिनों में तापमान में तेज़ वृद्धि देखी गई है. मंगलवार का अधिकतम तापमान रविवार की तुलना में थोड़ा अधिक है जब राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

IMD ने अगले दो दिनों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’ 

आईएमडी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली रिज में 47.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उसने कहा कि यह इन दोनों स्टेशनों में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान था. भीषण गर्मी के कारण शहर में अगले दो दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. आईएमडी ने बुधवार के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि कल दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है तथा तेज़ हवाएं भी चलेंगी. हालांकि आसमान मुख्यत: साफ रहेगा.

यह भी पढ़ें :-  Weather Report: हिमाचल-उत्तराखंड, J&K में बर्फबारी; दिल्ली और UP में बारिश का अलर्ट

साउथ दिल्ली में पानी की सप्लाई में होगी कटोती

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ दिल्ली के कई हिस्से जिसमें ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, पंचशील पार्क, हौज-खास और चितरंजन पार्क शामिल है में बढ़ती गर्मी के चलते पानी की सप्लाई में कटोती की जाएगी. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. फिलहाल इन जगहों पर दिन में दो बार पानी आता है लेकिन अब दिन में एक ही बार पानी की सप्लाई की जाएगी. 

इसके साथ ही आतिशी ने लोगों से कहा कि बढ़ती हुई गर्मी के चलते पानी की भी किल्लत हो रही है. ऐसे में उन्होंने लोगों से पानी को वेस्ट न करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लोग पानी के पाइप से अपने वाहनों को न धोएं और अगर किसी को पानी बर्बाद करते हुए देखा गया तो जल्द ही उनका चालान काटा जाएगा. (इनपुट भाषा से भी)

यह भी पढ़ें : 

देश के वो राज्य, जहां आसमान बरसा रहा आग के गोले; जानें- अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

Explainer: ‘भट्टी’ क्यों बन रहे दिल्ली समेत ये 6 बड़े शहर? 10 साल के आंकड़ों से समझिए गर्मी का कैसे बदला मिजाज


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button