देश

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाया 'मैं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं' कैंपेन, केजरीवाल के बयान से हैं नाराज


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है. सभी पार्टी हर तबके तक पहुंचाने का जतन कर रही है और इसी के चलते अलग-अलग कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में राजनीतिक दलों द्वारा पूर्वी यूपी और बिहार के मतदाताओं को भी साधने कोशिश की जा रही है.

यूपी और बिहार के लोगों पर की गई केजरीवाल की टिप्पणी के बाद चलाया गया कैंपेन

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्रों ने एक कैंपेन चलाया. इस कैंपेन को ‘मैं हूं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं’ नाम दिया गया. इस सिग्नेचर कैंपेन में भारी तादाद में पूर्वांचल समाज के छात्रों ने हिस्सा लिया. पूर्वांचल समाज के छात्रों ने एकजुट होकर गुस्सा जाहिर किया.

बीजेपी यूथ लीडर ने कही ये बात

भाजपा की यूथ लीडर अपूर्वा सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों ने ‘मैं हूं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं’ कैंपेन को सपोर्ट किया. केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को बदनाम करते हैं और अब वो बोल रहे हैं कि फर्जी वोटर बनाए गए हैं, जिसमें पूर्वांचल के लोग शामिल हैं. मैं उनको बताना चाहती हूं कि खुद केजरीवाल हरियाणा से आते हैं, लेकिन वह बाहर से यहां आने वाले लोगों के बारे में गलत-गलत बोलते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में गर्माया हुआ है पूर्वांचल का मुद्दा

नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस समय पूर्वांचल का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रही है, खुद केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग यहां 500-500 रुपये में फ्री में इलाज कराने आते हैं. अब उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताया है. मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा चुनाव: महज 4 घंटे के अंदर AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, तोशाम से दलजीत सिंह को मिला टिकट

छात्र आदित्य मिश्रा ने कही ये बात

छात्र आदित्य मिश्रा ने कहा कि इस कैंपेन को शुरू करने की एक बड़ी वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं. इसलिए अब हमने ठान लिया है कि दिल्ली में सरकार को बदल कर रहेंगे. छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि इस कैंपेन के जरिए पूर्वांचल के लोगों को जगाना है. पिछले 10 सालों के दौरान केजरीवाल ने कई तरह के वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. इतना ही नहीं, वह पूर्वांचलियों के बारे में अनुचित बोलते हैं, जो सही नहीं है. इसलिए इस बार उनको इस कैंपेन के जरिए सबक सिखाना है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button