देश

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से सुधरेगी एयर क्वालिटी, 1 दिसंबर से बढ़ सकती है ठंड

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 450 से ज्यादा दर्ज किया गया.

खास बातें

  • कई इलाकों में AQI 450 से ज्यादा दर्ज
  • दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
  • सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत रही

नई दिल्ली:

दिल्ली में मौसम में बदलाव (Delhi Weather Update) तो आया है, लेकिन अभी ज्यादा ठंडी नहीं पड़ी है. दिल्ली के कई इलाकों में  वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, औसतन AQI बहुत खराब कैटेगरी में है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, जल्द ही सर्दी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 27 नवंबर को बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. हल्की बारिश (Delhi Rain) के बाद ठंड भी बढ़ेगी और प्रदूषण (Delhi Pollution) के स्तर में भी कमी आ सकती है. 

यह भी पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से आसमान में धुंध छाई हुई है. रविवार को AQI में मामूली कमी के बाद सोमवार को फिर से दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया. ये गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 450 से ज्यादा दर्ज किया गया.  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दोपहर 12 बजे के करीब भी 400 के पार रिकॉर्ड किया गया है.

दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

नोएडा में आज औसत AQI 346 और गुरुग्राम में औसत AQI 310 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण की चादर की वजह से दिल्लीवासियों को लो-विजिबिलिटी का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने से दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

यह भी पढ़ें :-  देश में जल्द बनेंगे 3 नए फ्रेट कॉरिडोर, दिसंबर 2025 तक बन कर होगा तैयार

न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम

दिल्ली में रविवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहे. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं. न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. 

कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी

आईएमडी के मुताबिक, कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इस वजह से दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. दिन की शुरुआत तेज़ हवा के साथ हुई. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत रही.

1 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन दिन बादल छाए रहने के बाद 30 नवंबर को आसमान साफ हो जाएगा. इसके बाद 1 दिसंबर से ठंड बढ़ेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा दिन के तापमान में भी गिरावट होगी.

ये भी पढ़ें:-

सिर्फ दिल्‍ली ही नहीं, पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक फैला काला धुंध, NASA ने दिखाई तस्वीरें

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से प्रदूषण से मिली राहत, AQI में आया सुधार; जानें आपके शहर में मौसम का हाल

प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार चलाएगी एंटी ओपन बर्निंग और एंटी डस्ट कैंपेन, लगाई गईं 1200 टीमें

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button