दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली की महिलाओं से किए गए अपने वादे को अरविंद केजरीवाल ने पूरा कर दिया है. दरअसल, दिल्ली कैबिनेट में महिला सम्मान योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक मंजूरी मिलने के बाद दोपहर को 1 बजे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान योजना की घोषणा करेंगे.
आज सुबह हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है. इससे पहले वित्त विभाग ने इस योजना पर आपत्ति जताई थी. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इसे AAP की सातवीं रेवड़ी कहा था.
आतिशी ने की थी महिला सम्मान योजना की घोषणा
बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आतिशी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी. इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देना का वादा किया गया था. साथ ही 2024-25 में महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण की योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की भी की थी.
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
बता दें कि हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि पाने के लिए महिला को दिल्ली का वोटर होना अनिवार्य है. केवल उन्हीं महिला को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा. इसके अलावा अगर कोई महिला इनकम टैक्स देती होंगी या पहले से ही दिल्ली सरकार से किसी योजना के तहत किसी पेंशन योजना की लाभार्थी होंगी या सरकारी कर्मचारी होंगी तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी.