देश

दिल्लीवालों ने ली कुछ 'राहत की सांस', वायु प्रदूषण का स्‍तर 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आया

दिल्‍ली में जीआरएपी-4 की पाबंदियां हटीं…

खास बातें

  • दिल्‍ली में जीआरएपी-4 की पाबंदियां हटीं
  • दिल्‍ली में AQI ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंंचा
  • दिल्‍ली के स्कूलों में 20 नवंबर से ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं शुरू हो जाएंगी

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के स्‍तर में कुछ सुधार देखने को मिला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में आ गया है. दिल्‍लीवासियों के लिए यह यकीनन कुछ राहत की बात है. प्रदूषण पर निगरानी रखनेवाली एजेंसियों ने बताया कि अनुकूल वायुमंडलीय परिस्थितियों, मुख्य रूप से हवा की दिशा और गति के कारण रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में और सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें

दिल्‍ली-एनसीआर की हवा में लगातार सुधार की उम्‍मीद

दिल्‍ली में सुबह 7 बजे औसत एक्‍यूआई 290 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्‍ली में शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और गुरुवार को 419 एक्‍यूआई दर्ज किया गया था. पड़ोसी गाजियाबाद (275), गुरुग्राम (242), ग्रेटर नोएडा (232), नोएडा (252) और फरीदाबाद (318) में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई. शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर गंभीर माना जाता है.

वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के मद्देनजर केंद्र ने शनिवार को कई परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य और दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित कड़े प्रतिबंध हटा दिये. ये उपाय केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना यानि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के अंतिम चरण, चरण IV के तहत लगाए गए थे.  

दिल्‍लीवालों ने ली राहत की सांस

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम), जो क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिम्मेदार एक वैधानिक निकाय है, उसने दिल्ली और एनसीआर राज्यों से सभी आपातकालीन उपायों को रद्द करने के लिए कहा है. नवीनतम सीएक्यूएम आदेश के अनुसार, आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं होने वाले सभी मध्यम और भारी माल वाहनों को जीआरएपी के चरण IV के तहत राजधानी में प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन अब ये प्रतिबंध हटा लिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

जीआरएपी-4 की पाबंदियां हटीं

दिल्‍ली में सरकार से सहायता प्राप्त सभी विद्यालय और निजी स्कूलों में 20 नवंबर से ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, क्योंकि क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार होने और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा निकट भविष्य में दिल्ली में एक्यूआई के तेजी से खराब होने का कोई संकेत नहीं दिए जाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया. परिपत्र के अनुसार, प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की कक्षाएं 20 नवंबर से फिर से शुरू हो जाएंगी. दिल्ली में स्कूल बंद हैं और शहर में बढ़ते प्रदूषण एवं स्वास्थ्य चिंताओं के बीच आठ नवंबर को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें :-  अरविंद केजरीवाल की 'परछाई' कैसे बने बिभव कुमार? स्वाति मालीवाल मामला पहला नहीं, और भी हैं विवाद

ये भी पढ़ें :-

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button