देश

दिल्लीवालों को दमघोंटू हवा से अभी नहीं मिलेगी निजात, बेहद खराब श्रेणी में AQI

दिल्ली की वायु गुणवत्ता प्रतिदिन खराब होती जा रही है.


नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 363 दर्ज किया गया था, जो बेहद खराब श्रेणी माना जाता है. वहीं आज रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 356, आनंद विहार में 351,आया नगर में 343, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 348, द्वारका सेक्टर 8 में 341, आईजीआई एयरपोर्ट में 326, आईटीओ में 328 और जहांगीरपुरी में 370 एक्यूआई दर्ज किया गया.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 7.00 AM कौन सा जहर कितना औसत
आनंद विहार 351 PM 2.5 का लेवल हाई 351
मुंडका 358 PM 2.5 का लेवल हाई 358
वजीरपुर 366 PM 2.5 का लेवल हाई 366
जहांगीरपुरी 370 PM 2.5 का लेवल हाई 370
आर के पुरम 368 PM 2.5 का लेवल हाई 368
ओखला  339 PM 2.5 का लेवल हाई 339
बवाना 383 PM 2.5 का लेवल हाई 383
विवेक विहार 354 PM 2.5 का लेवल हाई 354
नरेला 356 PM 2.5 का लेवल हाई 356

जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 195, गुरुग्राम में 294, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 259 और नोएडा में 229 एक्यूआई बना हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV
  • एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’ माना जाता है.
  • 51-100 को ‘संतोषजनक’ माना जाता है.
  • 101-200 को ‘मध्यम’ माना जाता है.
  • 201-300 को ‘खराब’ माना जाता है.
  • 301-400 को ‘बहुत खराब’ है.
  • 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी.
Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम कोहरा रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

यह भी पढ़ें :-  कर्नाटक के उडुपी में एक महिला और उसके तीन बेटों की चाकू मारकर हत्या

Latest and Breaking News on NDTV

ड्रोन से पानी का छिड़काव

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया. आनंद विहार शहर के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है. इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) शहर के औसत स्तर से अधिक है. राय ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात हैं जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और अधिक ड्रोन खरीदने पर विचार कर सकती है. राय ने कहा, ‘यदि हमें आज के परीक्षण के अच्छे परिणाम मिले तो हम अतिरिक्त ड्रोन खरीदने के लिए औपचारिक निविदाएं जारी करेंगे.’



NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button