छात्रों के भविष्य से खेल रही दिल्ली की AAP सरकार : PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की छात्रों के साथ बातचीत…
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की. छात्रों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे आम आदमी पार्टी, सरकार की छवि सुधारने के लिए छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है.
देश की राजधानी में छात्रों के साथ बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने दिल्ली में सुना है, वे (आप सरकार) बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते हैं! केवल उन्हीं छात्रों को अगली क्लास में जाने की अनुमति दी जाती है, जिनसे पास होने की गारंटी होती है. क्योंकि अगर उनका रिजल्ट खराब आया, तो उनकी सरकार की प्रतिष्ठा खराब हो जायेगी. ये बहुत खराब काम किया जा रहा है.’