देश

दिल्ली की वायु गुणवत्ता हुई 'बहुत खराब', आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम

नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई. राजधानी में इस साल 17 मई के बाद पहली बार वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया है. निगरानी एजेंसियों ने यह जानकारी दी. राजधानी में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)रविवार को 313 पर पहुंच गया, जो शनिवार को 248 था.

यह भी पढ़ें

दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी. 17 मई को एक्यूआई 336 रहा था.

दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, फरीदाबाद में एक्यूआई 322, गाजियाबाद में 246, ग्रेटर नोएडा में 354, गुरुग्राम में 255 और नोएडा में 304 एक्यूआई दर्ज की गयी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब रहेगी, जिसकी वजह तापमान में कमी और पराली जलाने से होने वाला उत्सर्जन है.

एक अधिकारी ने कहा कि हवा की गति धीमी है और पिछले दो वर्षों के विपरीत अक्टूबर में कम बारिश हुई है.

केंद्र सरकार के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (डीएसएस) ने सोमवार से पराली जलाए जाने की गतिविधियों में वृद्धि की आशंका जताई है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button