देश

1 करोड़ की कार में नज़र आईं दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल', बोलीं- जल्दी कुछ बड़ा होने वाला है… वायरल हुआ Video

1 करोड़ की कार में नज़र आईं दिल्ली की फेमस ‘वड़ा पाव गर्ल’

दिल्ली (Delhi) की “वड़ा पाव गर्ल” (Vada Pav Girl) चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में उनका फास्ट फूड स्टॉल है, जो रोजाना सैकड़ों लोगों को वड़ा पाव बेचती हैं. सोशल मीडिया स्टार ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने अपने स्टॉल के पास भंडारा या सामुदायिक भोज का आयोजन किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस कथित तौर पर उन्हें अपने साथ ले गई थी.

यह भी पढ़ें

अब, चंद्रिका दीक्षित ने अपनी नई कार- फोर्ड मस्टैंग – के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्हें लग्जरी कार चलाते हुए देखा गया और यह वीडियो अब वायरल हो गया है. ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में लोगों का एक समूह एक सफेद फोर्ड मस्टैंग के आसपास इकट्ठा हुआ दिखाया गया है. इसके बाद कैमरा एक शख्स की ओर जाता है, जो लक्जरी कार का बूट खोलता है, जिससे पता चलता है कि चंद्रिका दीक्षित पाव या ब्रेड की प्लेट के साथ अंदर बैठी हैं.

बूट के अंदर बैठी चंद्रिका कहती हैं, “जल्द ही एक बड़ा ऐलान होने वाला है. देखते रहिए.” भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाती है.

देखें Video:


चंद्रिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा किया और लिखा: “वड़ा पाव गर्ल ने मस्टैंग कार में वड़ा पाव बेचना शुरू किया.”

चंद्रिका दीक्षित अक्सर फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी नवीनतम खरीदारी के वीडियो साझा करती हैं. दो दिन पहले पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वह मस्टैंग से बाहर निकलती है और नवीनतम आईफोन, एक ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स खरीदने के लिए एक दुकान में जाती है. उसके पेज पर कई रीलों में उसे पॉर्श समेत महंगी कारें चलाते हुए या उनके साथ पोज़ देते हुए दिखाया गया है.

बता दें कि कुछ साल पहले एक फोर्ड मस्टैंग भारत में लगभग 70 लाख रुपये में बिकती थी, जब यह ऑटोमोबाइल दिग्गज देश में काम करता था.

यह भी पढ़ें :-  Ground Report : हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए दिल्ली के अस्पताल कितने तैयार? इलाज क्या है

ये Video भी देखें: Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button