देश

सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी सांसदों पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

विपक्षी सांसदों के हाथ में पीएम मोदी का मॉर्फ्ड फोटो देख केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सदन में बेहद गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा कि इस तरह की नकारात्मक बातों की वजह से वे चुनावों में लगातार हार रहे हैं. जोशी ने स्पीकर से संबंधित सांसदों पर कार्रवाई करने की मांग भी की.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे हैं. कुछ सांसद सदन में तख्तियां लेकर आए हैं. विपक्षी सांसद सदन में ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ के नारे लगा रहे हैं. लोकसभा स्पीकर सांसदों से हंगामा न करने की अपील कर रहे हैं.

“इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती हैं”

खरगे ने कहा, ‘‘हम सिर्फ यही चाहते हैं कि सुरक्षा चूक के विषय पर गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें. वह क्यों भाग रहे हैं, मुझे मालूम नहीं है. संसद का सत्र जारी है, लेकिन वह सदन के बाहर बयान दे रहे हैं. ऐसा कभी नहीं होता है. जो बातें सदन में बोलनी हैं, वह बाहर बोली जाती हैं तो इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती हैं.”

‘‘यहां तानाशाही चल रही है, उसके खिलाफ लड़ेंगे.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सांसदों का निलंबन लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म करने का षड्यंत्र है तथा पहले गुजरात में भी इसी तरह से विधानसभा चलाई जाती थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘यहां तानाशाही चल रही है, उसके खिलाफ लड़ेंगे.”

यह भी पढ़ें :-  संसद की सुरक्षा में चूक : सांसदों के निजी सहायकों और दर्शकों के आने पर लगाई गई रोक : सूत्र 

निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों की संख्या 92 हो गई

संसद में सोमवार को 78 विपक्षी सांसदों को आसन की अवमानना तथा अशोभनीय आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया, जो संसदीय इतिहास में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. 13 दिसंबर को लोकसभा से 33 सदस्यों और राज्यसभा से 45 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. पिछले गुरुवार से दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों की कुल संख्या 92 हो गई है.

ये भी पढ़ें-  “रथ में 27 घोड़े, लेकिन रथ का कोई सारथी नहीं”: I.N.D.I.A. को उद्धव गुट की सलाह

ये भी पढ़ें- “विपक्ष ने विपक्ष में बने रहने का मन बनाया…” : BJP संसदीय दल की बैठक में बरसे PM मोदी

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button