देश

दिल्ली में छाया घना कोहरा, कई ट्रेनें हुई लेट, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

दिल्ली में सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.


नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता कम हो गई, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट हुईं हैं. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात साढ़े 12 बजे से देर रात डेढ़ बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह साढ़े सात बजे तक भी दृश्यता 200 मीटर रही. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट 

दिल्ली आने-जाने वाली कुल 26 ट्रेन लेट हुई हैं. जबकि 8  ट्रेन के समय को बदला गया है. 8 में से 4 ट्रेन के समय में अब तक दो बार बदलाव किया गया है.

ट्रेन संख्या नाम कितनी देर हुई लेट
12565  बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा 42 मिनट लेट
 14005  लिछवी एक्सप्रेस 4 घंटा, 24 मिनट लेट
15658  ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट लेट

12397

महाबोधि एक्सप्रेस 4 घंटा 25 मिनट लेट

12273

हावड़ा दूरंतो  एक घंटा 44 मिनट लेट

12555  

गोरखधाम एक्सप्रेस 2 घंटा 50 मिनट लेट 

14451

श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटा 23 मिनट लेट 

12275  

नई दिल्ली हमसफर 3 घंटा 13 मिनट लेट

12309  

तेजस राजधानी एक घंटा 49 मिनट लेट

4270

ऊंचाहार एक्सप्रेस  7 घंटे लेट

12427 

रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिनट लेट

12417  

प्रयागराज एक्सप्रेस एक घंटा 39 मिनट लेट 

22181 

जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 37 मिनट लेट

 12447  

उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटा 42 मिनट लेट
12414   JAT AII एक्सप्रेस 10 घंटा लेट
यह भी पढ़ें :-  असम में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना भी बचाव कार्य में जुटी

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें- जकरबर्ग ने AI को चोरी से सारी किताबें पढ़वा डालीं ! अमेरिका में केस की तैयारी क्यों कर रहे लेखक


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button