देश

अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य लेकिन…; यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी मामले पर यूपी सीएम योगी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हाल में दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रदेशभर में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. देशभर में यति नरसिंहानंद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की मांग की है. यति नरसिंहानंद की इस्लाम पर की गई टिप्पणी के विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया आई है. जिस पर सीएम योगी ने एक बैठक में कहा है कि किसी भी जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं.

अराजकता स्वीकार नहीं होगी

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसे जबरन किसी पर थोपा नहीं जा सकता. कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्व सजा दिलवाई जाएगी. विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं होगी. दुस्साहस किया तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर हंगामा हुआ था. ऐसे में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े, इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ने ये बातें कहीं.

यूपी पुलिस को दिए ये निर्देश

यूपी सीएम ने पुलिस को निर्देश दिए कि कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें. महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो, सभी विभाग मिलकर काम करें. ये भी निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास हर्ष उल्लास शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न हो, हर थाने को सुनिश्चित करना होगा. माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें. महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए. 

यह भी पढ़ें :-  31 सालों में हो रहा बड़ा खेला... यूपी के मुसलमानों ने कुंदरकी में बीजेपी को वोट कर दिया!



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button