देश

शेयर बाजार में जारी गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी, 16% तक उछले शेयर

आज बैंक,ऑटोमोबाइल,आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि पावर और एफएमसीजी सेक्टर में मामूली बढ़त दर्ज की गई.

सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 21600 से नीचे

वहीं, कुछ समय के बाद यानी 10 बजकर 10 मिनट के करीब सेंसेक्स 317.02 अंक (0.44%) टूटकर 71,575.46 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.75 अंक (0.38%) फिसलकर 21,584.05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

 शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ ही अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी विल्मर, एनडीटीवी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स समेत अदाणी ग्रुप के सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. अदाणी ग्रुप की कंपनियों में सबसे ज्यादा अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई है.

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर सुबह करीब 10 बजे 7.24 प्रतिशत उछलकर 3,144.80 रुपये पर पहुंच गए. इसी तरह, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के शेयर 5.62 प्रतिशत बढ़कर 1,139 रुपये पर पहुंच गए.

अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 15.77 प्रतिशत की वृद्धि

अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 15.77 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 1,230 रुपये पर पहुंच गया, जो 52-वीक हाई हाई लेवल के करीब है. अदाणी टोटल गैस के शेयर भी 10 फीसदी बढ़कर 1,100.95 रुपये पर पहुंच गए और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 8.23 ​​फीसदी की बढ़त के साथ 1,735.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.अदाणी पावर के शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 544.50 रुपये पर और अदाणी विल्मर 7.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 393.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें :-  झारखंड : ओवरहेड तार टूटकर गिरने के बाद ट्रेन चालक ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, 2 लोगों की मौत

 इसके अलावा, अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों जैसे एनडीटीवी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में भी बढ़त देखी गई, The Hindkeshari10.21 प्रतिशत बढ़कर 300 रुपये पर पहुंच गया, एसीसी के शेयर 2.64 प्रतिशत अधिक और अंबुजा सीमेंट 3.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button