दुनिया

स्पेन में बाढ़ से तबाही, 8 घंटे में 1 साल के बराबर बारिश, अब तक 150 से ज्यादा की मौत


दिल्ली:

स्पेन में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ (Spain Rain Flood) आ गई है. पूर्वी स्पेन में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की तादात गुरुवार को  158 हो गई. बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है. ये तबाही पिछले पांच दशकों में यूरोप की सबसे खराब आपदा बन सकती है.

मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने बताया कि स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया और आसपास के प्रांत अल्बासेटे और कुएनका प्रांतों में भारी बारिश हुई है, अब तक कुल 158 लोग मारे गए हैं. इसमें दर्जनों नाम और जुड़ सकते हैं. दर्जनों लोग लापता हैं.

सिर्फ 8 घंटों में हुई 1 साल के बराबर बारिश

वेलेंसिया इलाके के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आठ घंटों में एक साल के बराबर बारिश हुई थी. आधुनिक स्पेन के इतिहास में बाढ़ संबंधी सबसे खराब आपदा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ह्युमन ड्राइवन क्लाइमेट चेंज मौसम की घटनाओं को और ज्यादा विनाशकारी बना रहा है.

AFP फोटो.

साल 2021 में जर्मनी में आई भारी बाढ़ से करीब 185 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 1970 में रोमानिया में 209 लोगों की जान गई थी. 1967 में पुर्तगाल में बाढ़ से करीब 500 लोगों की मौत हुई थी.

बाढ़ से लोग बेहाल, गैराज में मिले 8 शव

मेयर मारिया जोस कैटला ने मीडिया को बताया कि रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को वालेंसिया शहर के बाहरी इलाके में एक गैराज में फंसे एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों के शव बरामद किए थे. ला टोरे के पास ही एक 45 साल की महिला भी अपने घर में मृत पाई गई थी.

यह भी पढ़ें :-  Explainer: कैसे काम करता है मोसाद और हमास के हमले को रोकने में क्यों रहा विफल?

गुरुवार को टॉयलेट पेपर और पानी जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने के लिए हजारों लोग बैग और शॉपिंग ट्रॉलियों को धकेलते हुए ला टोरे से वालेंसिया शहर में देखे गए. वह तुरिया नदी पर बने पैदल यात्री पुल को पार करते दिखाई दिए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

बाढ़ पर स्पेन में हो रही राजनीति

स्पेन में बाढ़ से आई तबाही पर राजनीति भी जारी है. विपक्षी नेता मैड्रिड में केंद्र सरकार पर लोगों को चेतावनी देने और रेक्स्यू टीम को धीमी गति से भेजने और धीरे काम करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि नागरिक सुरक्षा उपायों की जिम्मेदारी क्षेत्रीय अधिकारियों की थी.

एक स्थानीय सुपरमार्केट की मैनेजर लौरा विलास्कुसा ने रॉयटर्स से कहा, “अगर लोगों को समय पर चेतावनी दी गई होती तो वे नहीं मरते.” वहीं पास के शहर पैपोर्टा के मेयर मारिबेल अल्बालाट ने कहा कि लोगों को बाढ़ के संभावित खतरे के बारे में चेतावनी नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि उनके शहर में 62 लोगों की मौत हुई है.

मेयर मारिबेल अल्बालाट ने टीवीई को बताया, “हमें बहुत सारे बुजुर्ग अपने घरों के अंदर और ऐसे लोग मिले जो अपनी कार लेने गए थे.यह एक जाल था. “

Latest and Breaking News on NDTV

खंभे से लिपटकर बचाई जान

वेलेंसिया शहर से 37 किमी पश्चिम में गोडेलेटा शहर में रहने वाले 52 साल के एंटोनियो मोलिना ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी जान बचाई. वह मंगलवार को पड़ोसी के बरामदे पर एक खंभे से चिपक गए थे, क्यों कि पानी उनकी गर्दन तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें :-  ईरान पर हमले के लिए 20 सालों से तैयारी कर रहा था इजरायल, क्या की है तैयारी, मिल गई डिटेल

मोलिना ने 2018 और 2020 में दो बड़ी बाढ़ों का सामना किया है. उन्होंने गड्ढों में घर बनाने की इजाजत देने के लिए  अधिकारियों को दोषी ठहराया. ये वो जगह हैं, जहां पानी जमा हो जाता है. उन्होंने रोते हुए कहा, “हम अब यहां नहीं रहना चाहते.” “जैसे ही हमें बारिश का पता चलता है, हम पहले से ही अपने फ़ोन चेक करने लगते हैं.”


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button