देश

"भाजपा की ओर विकास की पहल, INDI गठबंधन की तरफ घोटाले": तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस पर भड़के PM मोदी

तमिलनाडु में परिवर्तन की बहुत बड़ी आहट, टूटेगा ‘इंडिया’ गठबंधन का सारा घमंड : PM मोदी

कन्‍याकुमारी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi in Tamil Nadu) तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन डीएमके-कांग्रेस INDI गठबंधन के अहंकार को चकनाचूर कर देगा. आज भारत के दक्षिणी तट कन्याकुमारी से जो लहर उठी है, वह दूर-दूर तक पहुंचेगी. डीएमके और कांग्रेस लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. 2जी घोटाले में द्रमुक को सर्वाधिक लाभ मिला.

तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करेंगे…

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने अपनी पुरानी कन्याकुमारी यात्रा की यादों को ताजा करते हुए कहा, “1991 में मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘एकता यात्रा’ शुरू की. इस बार मैंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन लोगों को खारिज कर दिया है, जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करेंगे.” प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के विभिन्न ‘घोटाले’ गिनाते हुए कहा कि सूची बहुत लंबी है भाजपा की ओर विकास की पहल है, ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ घोटाले हैं.

-हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5G दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है.

-इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ रुपये का 2G का स्कैम है, और डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी.

-हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी अलायंस के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है.

-हमारी खेलो इंडिया और TOPS स्कीम्स से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया, लेकिन उनके नाम पर CWG स्कैम का दाग है.”

पीएम मोदी


 

यह भी पढ़ें :-  झारखंड चुनाव: अमित शाह के घुसपैठ के आरोप पर हेमंत सोरेन का जवाब- शेख हसीना को शरण कैसे दी?

द्रमुक और कांग्रेस महिला विरोधी

डीएमके पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “द्रमुक तमिलनाडु के भविष्य, उसकी संस्कृति की दुश्मन है. अयोध्या मंदिर कार्यक्रम का प्रसारण ‘प्रतिबंधित’ किया गया. मैं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आया था, मैंने यहां के प्राचीन तीर्थों के दर्शन किए थे. लेकिन डीएमके ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था. सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी. द्रमुक को देश, इसकी संस्कृति और विरासत से नफरत है. द्रमुक और कांग्रेस महिला विरोधी हैं, वे केवल महिलाओं को मूर्ख बनाते हैं और उनका अपमान करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “जब दिल्ली में संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया. लेकिन इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया, उन्हें सेंगोल की स्थापना पसंद नहीं आई. डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी. ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं. ये हमारी सरकार है, NDA की सरकार है जिसने जल्लीकट्टू को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने का रास्ता साफ किया.”

ये भी पढ़ें:- 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button