Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

महाकुंभ के दौरान अयोध्‍या भी पहुंचेंगे श्रद्धालु, सीएम योगी के निर्देश पर की जा रही विशेष तैयारियां


अयोध्‍या:

महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले बहुत से श्रद्धालु अयोध्‍या में पहुंचेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर अयोध्‍या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सारी व्‍यवस्‍थाएं कर ली गई हैं. 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम ने द्वारा गह-जगह पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. 24 घंटे साफ सफाई के लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है. यह व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी. 

महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले बहुत से श्रद्धालु रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्‍या भी पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर पिछले दिनों अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने जिला प्रशासन को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि यहां पड़ने वाले प्रांतीय मेले में भी किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर नगर निगम ने प्लान तैयार किया. आश्रय स्थलों में 24 घंटे साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश और रात में अलाव की भी व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या के प्रमुख मठों और मंदिरों के महंतों और प्रबंधकों से भी आश्रय प्रदान करने की अपील की जा रही है. 

10 हजार लोगों के ठहरने का इंतजाम

स्‍थान संख्‍या
अयोध्या बस अड्डे के समीप आश्रय स्थल 3000
सभी रैन बसेरे 600
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन 3000
निषाद राज गुह्य आश्रय गृह 700
राम कथा पार्क के निकट आश्रय गृह 500
सतरंगी पुल के नीचे रामघाट हॉल्ट 600
रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप 300
अमानीगंज जलकल के सामने एमएलसीपी पार्किंग स्थल 350
कलेक्ट्रेट के पीछे एमएलसीपी पार्किंग स्थल 350
जोनल कार्यालय आशिफबाग़ 300
साकेत सदन 300
यह भी पढ़ें :-  कोटा में नीट अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

स्‍वच्‍छता पर जोर, प्रकाश की भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था

अयोध्या धाम क्षेत्र में 24 घंटे सफाई के लिए 2277 कर्मियों और 66 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. इसके अलावा 5 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, 4 लिटर पिकर, घाटों की बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रेशर वाशर और स्क्रबर प्रेशर वाशर भी उपलब्‍ध रहेंगे. साथ ही कूड़ा प्रबंधन और बेहतर साफ-सफाई के लिए 86 वाहनों की व्‍यवस्‍था रहेगी. 

इसके साथ ही अयोध्‍या में पर्याप्‍त प्रकाश व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए विभिन्‍न स्‍थानों पर कुल 28835 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है. इसके अतिरिक्त तुलसी घाट, सरयू स्नान घाट और विभिन्न अंडरपास आदि जगहों पर विशेष लाइटिंग की व्‍यवस्‍था की गई है. साथ ही राज सदन, सरयू आरती स्‍थल और बिड़ला धर्मशाला के निकट जूते-चप्‍पल रखने के लिए 25 हजार बैगों की व्‍यवस्‍था की गई है. 

अयोध्या धाम के अनेक स्थलों पर म्यूरल आर्ट, फूलों और आकर्षक लाइटिंग की जाएगी. अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों और मुख्य चौराहों, सरयू घाट और अन्य घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सजावट की जाएगी. 

श्रद्धालु को नहीं होगी तकलीफ: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं होगी. अयोध्या नगर निगम यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को महाकुंभ जैसा आभास कराएगा.

वहीं महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं. जगह-जगह गैस हीटर, शौचालय के इंतजाम हैं. पेयजल के लिए भी नगर में 1100 से अधिक टैब लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें :-  वाईएस शर्मिला और कांग्रेस के बीच नहीं बनी बात, YSRTP ने तेलंगाना में सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button