देश

सेना के DGMO ने मणिपुर के सुरक्षा हालात का लिया जायजा, रक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा


नई दिल्ली:

सेना के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपेरशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने मणिपुर के सुरक्षा और सीमा पर चल रहे बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया. जनरल घई 24 और 25 फरवरी 2025 को मणिपुर का दौरा किया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा स्थिति को समझना और राज्य में चल रहे सीमा बुनियादी ढांचा विकास कार्योंका जायजा लेना था.

अपनी यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, राज्य सुरक्षा सलाहकार, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय सेना की सुरक्षा तैयारियों के साथ साथ हालात का जायजा लिया. राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और संवेदनशील इलाकों के हालात की समीक्षा की.

आला अधिकारियों के साथ बैठकों के दौरान संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ (Whole of Government Approach) पर जोर दिया गया, जहां सीमा प्रबंधन और सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई. खासकर, राज्य में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए उठाए जा रहे सामूहिक प्रयासों पर भी मंथन हुआ.

यह दौरा राज्य प्रशासन और सेना के बीच सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ. लेफ्टिनेंट जनरल घई के इस दौरे ने राज्य सरकार और सेना के बीच मणिपुर के लोगों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को भी दिखाता हैं.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button