देश

Dhanteras Video: 5 दिनों के दीपावली उत्सव की शुरुआत, धनतेरस पर देशभर के बाजारों में दिखी रौनक

धनतेरस पर जूलरी शॉप में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

नई दिल्ली:

दीपावली (Happy Deepawali 2023) का उत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है. आज धनतेरस (Dhanteras 2023) है. धनतेरस दोपहर 12.35 के बाद शुरू हुआ और ये शनिवार दोपहर 2 बजे तक रहेगी. इस वजह से धनतेरस की खरीदारी शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन होगी. शुक्रवार शाम को धन्वंतरि पूजा (Dhanvantari Puja)और यम दीपदान (Yam Deepdan)के लिए 1-1 मुहूर्त होंगे. धनतेरस पर खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में भीड़ लग रही है. बारिश के दौरान भी लोग खरीदारी के लिए दुकानों पर आ रहे हैं. धरतेरस पर झाड़ू, बर्तन, सोने-चांदी का सामान खरीदाना शुभ माना जाता है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी खरीदते हैं.

यह भी पढ़ें

धनतेरस पर खरीदारी के लिए दिल्ली, लखनऊ, मुंबई समेत तमाम शहरों के मार्केट में रौनक देखी जा रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. बाजारों में बढ़ी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे पर चमक देखी जा रही है.

पांच दिनों के दीपावली उत्सव की शुरुआत के पहले दिन धनतेरस पर मध्य प्रदेश के भोपाल के बाजार गुलजार हैं. जूलरी शॉप और बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

चंडीगढ़ के बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. धनतेरस पर लोग बर्तन और सोने-चांदी की चीजें खरीद रहे हैं.

दिल्ली में भी लोग धनतेरस की खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और सर्द हवाएं चल रही हैं. लेकिन इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है.

वहीं, तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में अपने ट्रिप्लिकेन निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को कपड़े और मिठाइयां बांटे.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़कों पर अच्छी-खासी रौनक है. धनतेरस के मौके पर लोग जेवर, बर्तन और अन्य सामान खरीद रहे हैं.

नई गाड़ियों की भी हुई बिक्री

कई लोग धनतेरस से पहले बुक कराए गए वाहन लेने आए थे. उन्हें वाहन की चाबी सौंपी गई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही खील-खिलौना की भी खूब बिक्री हो रही है.

यह भी पढ़ें :-  दीपावली से पहले PM मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर, कहा - आत्मनिर्भर भारत के सपने को करें साकार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button