दुनिया

क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया 'सच'


तेल अवीव:

 इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने रविवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम-बंधक समझौते में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भागीदारी ‘बहुत प्रभावशाली’ थी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने इजरायल को ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया जो वह नहीं करना चाहता था.  

सीएनएन के मुताबिक सा’र ने कहा कि “पिछले हफ्तों के दौरान अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप की समझौता वार्ता में मजबूत भागीदारी बहुत प्रभावशाली और मददगार रही.” डोनाल्ड ट्रंप 21 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

इजरायली विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रंप ने इजरायल को ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया जो वह नहीं करना चाहता था. उन्होंने कहा, “हमने एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम किया जो हमारे लिए बहुत अहम था, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में राष्ट्रपति ट्रंप बहुत मददगार रहे.”

सा’र ने माना कि इजरायल ने हमास को हराने का अपना लक्ष्य हासिल नहीं किया है, उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी समूह ‘अभी भी गाजा में सत्ता में है.’

इजरायली मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जिस युद्ध विराम पर सहमति बनी है, वह अस्थायी है. उन्होंने कहा, “हम पहले चरण के दौरान दो सप्ताह से थोड़ा अधिक समय के बाद दूसरे चरण पर बातचीत शुरू करेंगे”, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि “एक चरण से दूसरे चरण में जाना ऑटोमैटिक नहीं है.”

सा’र ने कहा, “मैं इस तथ्य को छिपाना नहीं चाहता कि हम इस ढांचे (समझौते) में दर्दनाक कीमत चुका रहे हैं. हत्यारों सहित जेल से आतंकवादियों को रिहा करना बहुत दर्दनाक और कठिन है और इसमें जोखिम भी है. पिछले शुक्रवार को सरकार में हमारी बहुत तकलीफदेह और सच्ची चर्चा हुई… लेकिन मुझे लगता है कि हमने अपने भाइयों और बहनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के नजरिए से सही निर्णय लिया, जो 15 महीने से अधिक समय से वहां थे.”

यह भी पढ़ें :-  बंधकों की रिहाई से सेना की वापसी तक...हमास और इजरायल की डील में आखिर है क्या-क्या
गाजा में लंबे समय से प्रतीक्षित युद्धविराम कुछ घंटों की देरी के बाद रविवार को लागू हो गया. समझौते के तहत रविवार को हमास ने तीन महिला बंधकों के नामों की घोषणा कर दी जिन्हें सबसे पहले रिहा किया जाएगा.

पहले चरण के दौरान हमास कुल 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. मिस्र [युद्धविराम में एक मध्यस्थ] ने शुक्रवार को कहा कि युद्धविराम के पहले छह-सप्ताह के चरण में कुल 1,890 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button