क्या राहुल भूल गए थे कुछ? शपथ के बाद मार्शल से हाथ मिलाने पर जानें क्यों चल रहा वार-पलटवार
बीते मंगलवार को रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंचे तो पक्ष-विपक्ष के सांसदों से जमकर नारेबाजी की. बाद में स्पीकर के चेयर के पीछे खड़े मार्शल से भी राहुल गांधी हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने वीडियो पर सवाल खड़े किए हैं.
रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राहुल गांधी को पहले स्पीकर और बाद में मार्शल से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. कांग्रेस के नेताओं ने इस वीडियो को शेयर कर राहुल गांधी की विनम्रता और सहजता की ओर इशारा किया तो वहीं, बीजेपी के नेताओं को यह रास नहीं आया.
The arrogance of Rahul Gandhi knows no bounds! pic.twitter.com/HJKsjiQuQ2
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) June 26, 2024
आंध्र प्रदेश बीजेपी के नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने ओरिजल और एडिटेड वीडिया का फर्क बताया है. विष्णु वर्धन रेड्डी की ओर से जारी वीडियो के अनुसार राहुल गांधी शपथ ग्रहण करने के बाद सीधे नीचे आ रहे थे. लेकिन नीचे बैठे कुछ नेताओं ने उन्हेंने स्पीकर से हाथ मिलाने के लिए कहते हैं और वो फिर से उपर जाते हैं. बाद में स्पीकर से हाथ मिलाने के बाद राहुल गांधी मार्शल से हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. वह दोनों ही सीटों से चुनाव जीते हैं. ऐसे में नियमों के मुताबिक उन्हें दोनों में से एक सीट छोड़नी थी. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का निर्णय लिया है और वायनाड सीट छोड़ दी है.
ये भी पढ़ें:-
लोकसभा में LJP के नेता चिराग पासवान के भाषण की क्यों है इतनी चर्चा?